-आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

Loading

-आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज 

कुरूक्षेत्र 28 मई:-राकेश शर्मा
थाना शहर थानेसर के अंतर्गत आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रव्क्ता ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक राजबीर सिहं ने गुप्त सूचना के आधार पर ओम प्रकाष पुत्र राज कुमार वासी दीदार नगर कुरूक्षेत्र को जगह सरेआम नजदीक रेलवे स्टेषन कुरूक्षेत्र पर बिना लाईसैंस व बिना परमिट के शराब बेचते हुए गिरफतार किया और उसके कब्जे से 9 बोतल देषी शराब बरामद कि। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज कर जाॅच आरम्भ कर दी है। 
भगौडा पुलिस की गिरफत में 
कुरूक्षेत्र 28 मई:-राकेश शर्मा
थाना शहर थानेसर में पी ओ स्टाफ ने एक भगौडा को गिरफतार कर मामला दर्ज करवाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक रमेष चन्द ने धीरज कुमार पुत्र पंकज वासी गांव बतौली जिला सोलन हिमाचल प्रदेष को गिरफतार कर लिया है । जो माननीय अदालत सलोनी गुप्ता जे एम आई सी कुरूक्षे़त्र द्धारा थाना शहर थानेसर में छेडछोड के एक मामले में भगौडा घोषित किया हुआ है । 
गुमषुदगी के चार मामले दर्ज
कुरूक्षेत्र 28 मई:-राकेश शर्मा
थाना शहर थानेसर के अंतर्गत मोहन नगर कुरूक्षेत्र से एक व्यक्ति के गुमषुदगी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस को दी अपनी षिकायत मे कुसम पत्नी सचिन वासी मोहन नगर कुरूक्षेत्र ने बताया कि उसका पति सचिन दिनंाक 24.05.17 को अचानक घर से गायब हो गया है जिसकी उन्होने अपने तौर पर हर जगह तलाष की पर उसका कही कोई पता नही चल सका है । जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाॅच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामलें में कष्मीरी लाल पुत्र जसमेर सिहं वासी धनतौडी ने बताया कि दिनांक 24.05.17 को उसकी लडकी बाउम्र 21 साल अचनाक घर से गायब हो गई है जिसकी उन्होन अपने तौर पर हर जगह तलाष की पर उसका कही कोई पता नही चल सका हैं जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जॅाच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले में रामदिया पुत्र हजारी लाल वासी न्यू शांति नगर थानेसर ने पुलिस को दी अपनी षिकायत में बताया कि दिनांक 25.05.17 को उसकी लडकी बाउम्र 20 साल अचानक घर से गायब हो गई है। जिसपर पुलिस ने थाना के यू के मे मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले मे पुलिस को दी अपनी षिकायत में हरीष कुमार पुत्र श्रवण सिहं वासी गांव टाटकी ने बताया कि दिनांक 26.05.17 को उसकी नानी एल एन जे पी हस्पताल गई थी जो अभी तक घर पर वापिस नही आई है । जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाॅच आरम्भ कर दी है। 
सडक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौतः-
कुरूक्षेत्र 28 मई:-राकेश शर्मा
थाना लाडवा के अंतर्गत सडक दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मौत का मामला दर्ज किया गया। इस बारे पुलिस को दी अपनी षिकायत में जगमाल पुत्र नाथाराम वासी गंाव लाठी धनौरा ने बताया कि ंिदनांक 26.05.17 को विनोद कुमार पुत्र रामराज वासी गांव लाठी धनौरा किसी काम से गांव से जा रहा था तो एक मोटरसाईकिल जिसका चालक नामालुम अपने वाहन को तेज रफतारी, गफलत व लापरवाही से चलाते हुए सीधी टक्क्र विनोद कुमार को मार कर मौके से भाग गया जिसमें विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई हैै। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
जाट धर्मषाला से साईकिल चोरीः-
कुरूक्षेत्र 28 मई:-राकेश शर्मा
थाना के यू के में साईकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया। इस बारे पुलिस को दी अपनी षिकायत मे राजपाल सिह पुत्र दीदार सिहं वासी कल्यान नगर थानेसर ने बताया कि दिनंाक 26.05.17 को अज्ञात चोरो ने जाट धर्मषाला कुरूक्षेत्र से उसकी साइकिल चोरी कर ली है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर साईकिल की तलाष शरू कर दी है।   
मोटरसाईकिल चोरी का मामला दर्जः-
कुरूक्षेत्र 28 मई:-राकेश शर्मा
थाना शहर थानेसर के अंतर्गत मोटरसाईकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस को दी अपनी षिकायत में दलीप कुमार पुत्र सोमनाथ वासी मसीता हाउस थानेसर ने बताया कि 25.05.17 को जे एन एस हाउस कुरूक्षेत्र से अज्ञात चोरो ने उसकी सप्लैन्डर मोटरसाईकिल चोरी कर ली है। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाॅच आरम्भ कर दी है।
ट्रास्फार्मर चोरी का मामला दर्ज
कुरूक्षेत्र 28 मई:-राकेश शर्मा
पुलिस ने गत दिवस थाना सदर थानेसर कें अंतर्गत गांव मथाना से 20 के.वी. के ट्रास्फार्मर से सामान चोरी करने के आरोप में अज्ञात चोर के ंिखलाफ मामला दर्ज किया है। इस बारे में थाना सदर थानेसर में पुलिस को दी अपनी षिकायत में सोमवीर एस. डी. ओ. हरियाणा बिजली वितरण निगम पिपली ने बताया कि दिनांक 25.5.17 की रात्री को अज्ञात चोरों ने प्रेम सिहं पुत्र रामकिषन के खेतों से 20 के.वी. के ट्रास्फार्मर से सामान चोरी कर ले गये । पुलिस ने इस संबध में मामला दर्ज कर जाॅच आरम्भ कर दी है।
आत्महत्या करने की कोषिष की मामला दर्जः-
कुरूक्षेत्र 28 मई:-राकेश शर्मा
थाना पेहवा कें अतंर्गत आत्महत्या करने की कोषिष करने का मामला दर्ज किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए हवलदार विनोद कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि दिनांक 25.05.17 को सुनील कुमार पुत्र जय भगवान वासी गांव टीकरी ने पेहवा में आत्महत्या करने की कोषिष की है। जिसपर पुलिस ने थाना पेहवा में मामला दर्ज कर जंाच आरम्भ कर दी है।
बरतन की दुकान पर चोरी का सामान बेचते हुए गिरफतारः-
कुरूक्षेत्र 28 मईः-राकेश शर्मा
थाना पेहवा में चोरी का सामान बेचते हुए का मामला दर्ज किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए हवलदार विनोद कुमार थाना पेहवा ने षिकायत दर्ज करवाई कि संजय कुमार पुत्र जोगिन्द्र सिह व विजय कुमार पुत्र बलबीर सिहं वासीगण अष्मानपूर ने दिनांक 25.05.17 सिल्वर की तारे चोरी कि थी और उसको पवन मार्किट बरतन की दुकान पर बेचने के लिए जा रहे थे तभी पुलिस ने दोनो आरोपीयों को गिरफतार कर थाना पेहवा में मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

91065

+

Visitors