नेचुरोपैथ कौशल रहे बता मसालों का किंग जीरा सलाद का किंग खीरा

Loading

चंडीगढ़:- 13 मई:- आरके विक्रमा शर्मा/अनिल शारदा प्रस्तुति :— आजकल महंगाई देश के लिए अभिशाप बनती जा रही है। ऐसे में आम तो क्या खास आदमी का दिन का चैन रात का रैन सब रूठ चुका है। किचन से चूहे तो क्या कॉकरोच चीटियां चिंटे आदि भी मुद्दत से रुखसत हो चुके हैं। फल आम आदमी के लिए अब देखने की चीज हो चुकी है। सब्जियों के नाम सुनकर सब्र कर रहा है। सलाद तो सपने की सजावट हो चुकी है। ऐसे में गर्मियों के सीजन में क्या खाया जाए, कैसे पेट भरा जाए। और मिलावट के इस महान दौर में कैसे स्वस्थ रहा जाए, सुधि पाठकों के लिए यही सब कुछ नेचरोपैथ कौशल जी खीरा कितना उपयोगी लेकिन इसको खाएं कैसे, कब और कौन-कौन क्यों खा सकते हैं। पर पठनीय और संग्रहणी पाठ्य सामग्री अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से प्रस्तुत की गई है।।

*खीरा कितना फायदेमंद.?*

*खीरा स्वादिष्ट, शीतल, प्यास, दाहपित्त तथा रक्तपित्त दूर करने वाला रक्त विकार नाशक है।*

*खीरा व ककड़ी एक ही प्रजाति के फल हैं।*

*खीरे में विटामिन बी व सी, पोटेशियम, फास्फोरस, आयरन आदि विद्यमान होते हैं।*

 

* पेट की गैस, एसिडिटी, छाती की जलन में नियमित रूप से खीरा खाना लाभप्रद होता है।

 

* जो लोग मोटापे से परेशान रहते हैं उन्हें सवेरे इसका सेवन करना चाहिये। इससे वे पूरे दिन अपने आपको फ्रेश महसूस करेंगे। खीरा हमरी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है।

 

* खीरे को भोजन में सलाद के रूप में अवश्य लेना चाहिये।

नमक, काली मिर्च व नींबू डालकर खाने से भोजन आसानी से पचता है व भूख भी बढ़ती है।

 

* घुटनों के दर्द को भी दूर भगाता है खीरे का सेवन। घुटनों के दर्द वाले व्यक्ति को खीरे अधिक खाने चाहिये तथा साथ में एक लहसुन की कली भी खा लेनी चाहिये।

 

* पथरी के रोगी को खीरे का रस दिन में दो-तीन बार जरूर पीना चाहिये।

इससे पेशाब में होने वाली जलन व रुकावट दूर होती हैं।

 

*सेहत के लिए गुणकारी :*

खीरा रक्तचाप को भी काबू में रखने में कारगार है।

इसमें मौजूद पोटेशियम ज्यादा और कम दोनों तरह के रक्तचाप को नियंत्रित रखता है।

अगर आपके नाखून बार बार टूट जाते हैं तो आज ही खीरे का सेवन शुरू करें, यह आपके नाखूनों को मजबूती देता है।

गैस की समस्या में भी खीरा बेहद लाभदायक होता है।

अगर आप किडनी या लीवर की समस्या से परेशान हैं तो खीरे का नियमित रूप से सेवन करने से आपके बालों को भी फायदा होगा।

अपने बालों का सेहतमंद रखने के लिए खीरे के जूस का सेवन करें। इसके नियमित इस्तेमाल से बाल लंबे और घने होते हैं।

दांतों और मसूढ़े से जुड़ी समस्या और पायरिया जैसे रोग में भी खीरा फायदेमंद है।

 

*खीरे का उपयोग करते समय कुछ सावधानियां भी बरतें जैसे :-*

खीरा कभी भी बासी न खाएं।

जब भी खीरा खरीदें यह जरूर देख लें कि वह कहीं से गला हुआ न हो।

खीरे का सेवन रात में न करें।

जहां तक हो सके, दिन में ही इसे खाये।

खीरे के सेवन के तुरंत बाद पानी न पियें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

91060

+

Visitors