आखिर इतने सारे आतंकवादी कहाँ क्या करने जा रहे थे ????

Loading

आखिर इतने सारे आतंकवादी कहाँ क्या करने जा रहे थे ???? 

चंडीगढ़ ; 2 जून ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——शिक्षित लोगों का शांतिप्रिय शहर सिटी ब्यूटीफुल अब हिंसा लूटपाट छेड़खानी और बलात्कार रिश्वतखोरी जैसी विकारों और कुकर्मों सहित कुरीतियों का अड्डा बनता जा रहा है ! शहर में बुधवार को बस अड्डा पर दर्जन भर के करीब संदिग्ध लोगों को चंडीगढ़ की पुलिस ने काबू करने में बड़ी कामयाबी पाई है ! इनके पास क्या क्या बरामद हुआ ये तो बाद की बात है ! पर सभी एक अमृतसरी केशधारी के घर पर आये थे ! अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक सिख संदिग्ध काफी लम्बे वक़्त से सेक्टर बी स्थित कोठी के ग्राऊंड फ्लोर पर बीबी बेटी संग रह रहा है ! बेटी बीमार है शायद उसका कोई ऑपरेशन होना बाकि है ! सरदार संदिग्ध की सरदारनी बीबी किसी सरकारी डिस्पेंसरी या स्कूल में कार्यरत है ! सरदार जी हमेशा लबों पर मोहरें ख़ामोशी रखते थे ! वो क्या काम करते थे कब काम पर जाते थे वाहेगुरु ही जाने ! आसपास उनका मिलबर्टन सिर्फ नाम मात्र ही देखा गया था ! सरकार किसी बड़ी ढील डॉल का धनी है ! मिली सुचना के अनुसार ये सब मिलकर शहर या पंजाब में किसी खतरनाक और बड़ी वारदात को अंजाम देने की तयारी में थे ! अभी तो इधर उधर छुपे इनके  बड़ी तादाद में दोस्त मित्रों का नाम और रहने के खुलासे होने वाले हैं ! क्या सबके पास  जरूरी बुनियादी कागजात थे ! आधार कार्ड पैन कार्ड कितने लोगों के पास से मिले पुलिस ही खुलासा करेगी ! ये किस बड़ी वारदात को  सच्चाई में  अंजाम देने वाले थे कोई नहीं जानता !  किस किस तरह के खुलासे हुए ये भी रहस्य के पर्दे में है ! पर हैरत पुलिस ने किसी को खबर तक न लगने दी ! अनेकों गाड़ियों ने पुलिस बल आया इंसबको ग्रिफ्तार किया और तुरंत चले गए ! किसी की शिकायत पर कार्यवाही की गई या। ….रब्ब जाने ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

162980

+

Visitors