एपीआई 2 का आज खूब उत्साहजनक महौल में फाइनल सम्पन्न

Loading


जैसलमेर; जून ;   अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——स्थानीय अमरसागर में  आयोजित एपीआई  2 का आज खूब उत्साहजनक महौल में फाइनल सम्पन्न हुआ ! आज फाइनल मुकाबले ही सब के आकर्षण के केंद्र बिंदु रहे ! आज खेले गए क्रिकेट मैच में दोनो टीमें लगातार सर्घष करते हुऐ फाइनल के रणक्षेत्र में पहुंचे हैं ! फाइनल में ढाणी क्लब बरमसर टॉस जीतकर ढाणी क्लब के केप्टन दिलीप ने बेटिंग करने का निर्णय लिया !  ढाणी क्लब ने 140 रन का टारगेट दिया ! 140 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 103 पर  अपनी पारी समाप्त  कर दी ! आज उक्त टूर्नामेंट एपीआई 2 के समापन समारोह  में पधारे  मुख्यअतिथि   श्री श्री 1008 श्री बाल भारती जी महाराज ,पूर्व सरपंच श्री देवकाराम जी सोलंकी ,भगवान सिंह जी परिहार माली समाज जिलाध्यक्ष, आयोजक कर्ता राजवीर परिहार ,कमल सोलंकी आदि उपस्थित रहे  ! दोनों टीमों ने खुद एन्जॉय किया और दर्शकों का भी खुला एन्जॉय  करवाया! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92256

+

Visitors