विश्व विख्यात फुटबॉलर मिलने को आतुर है बंगाल टाइगर से
चंडीगढ़ ; 17 जून ; आरके शर्मा विक्रमा /करण शर्मा ;—–दुनिया के जाने माने फुटबॉलर डियोगा माराडोना का नाम किसी परिचय का रियली मोहताज नहीं है ! अपनी मेहनत और खेल कुशलता के चलते माराडोना का सिक्का फुटबाल जगत में खूब चलता है ! लेकिन, जैसे दुनिया के कोने कोने से कामयाब हस्तियां समय समय पर भारत की अनेकों विविधताओं के दर्शन करने की आतुरता के चलते यहाँ आती रहती हैं ! देश के कोने कोने में स्थापित दुर्लभ मंदिरों में विराजमान देवीय दर्शनों के चलते भी खूब आना जाना लगा रहता है ! यहाँ के लोगों में अद्भुत क्षमताओं से वाकिफ और प्रभावित होकर भी अनेकों बड़े विविध क्षेत्रों के लोग बरबस खींचे चले आते हैं! इस क्रम में अब दुनिया के बेताज फुटबॉलर डियगो माराडोना भारत आने को आतुर हैं ! मिली जानकारी के मुताबिक फुटबाल खेल के खिलाडियों और प्रेमियों के हीरो प्रेरणा स्रोत्र माराडोना भारत आने को ललायित हैं ! ये भी नहीं कि माराडोना पहली मर्तबा भारत आएंगे ! इक बार पहले भी माराडोना भारत विजिट कर चुके हैं खूब प्रभावित और अभिभूत होकर गए थे ! तभी तो फिर इस साल श्री दुर्गा पूजा के अवसर पर माराडोना भारत खासकर वेस्ट बंगाल आयंगे ! यहाँ माराडोना और बंगाल टाइगर की टीमों के बीच मैत्री मैच खेलें जायेंगे ! ये मैच दोनों की प्रिय और प्राथमिक खेल फुटबाल का ही होगा ! माराडोना यहाँ तीन दिन 18 सितंबर से 20 सितंबर तक रुकेंगे! कोलकत्ता से हमारी रिपोर्टर ने बताया कि इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल के प्रिंस बनाम बंगाल के टाइगर कहे जाते दादा सौरव गांगुली और दियोगा माराडोना की टीमों के बीच दियोगा बनाम दादा प्रदर्शनी मैच खेला जायेगा ! फुलबॉल का बेताज बादशाह कहे जाते रहे दियोगा माराडोना खूब प्रिंस ऑफ़ बंगाल यानि सौरभ गांगुली को मिलने के लिए जैसे तड़प से रहे हैं ! वो अपने सोशल नेटवर्क पर अपने फेन्स से शेयर कर चुके हैं कि उनके बंगाल के टाइगर से मिलने के बीच सिर्फ 91 दिनों का फैसला रह गया है ! भारत सहित फुटबाल और बंगाल के लिए ये बहुत अच्छी गर्व की बात है कि फ़ुटबाल का सरताज बंगाल के टाइगर से मिलने को कितना आतुर और भावुक है ! निगाहें सब की माराडोना और बंगाल टाइगर के प्रदर्शनी मैच पर हैं कि किसको कैसे शिकस्त देता और और कौन किस का दिल कैसे और कितना जीतता है !