भागवत कथा का भंडारे और संतपूजा और हवन के साथ पूर्ण समापन

Loading

चंडीगढ़ ; 23  जून ; आरके शर्मा विक्रमा  ;—–ब्रह्मलीन श्री श्री 108  मुनि गौरवा नंद जी गिरी महाराज जी की 30 वीं पुण्य तिथि के महाउपलक्ष्य पर भागवत कथा का सफलता पूर्वक बड़े ही सौहार्दिक और उत्साहजनक वातावरण में आज  शुक्रवार को सम्पन्न हुआ  ! इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मुनि महाराज जी के अनन्य सेवक पंडित दीपराम जी ने बताया कि हर  वर्ष की भांति मुनि महाराज की पुण्य तिथि पर सामाजिक कल्याणकारी सेवाओं के साथ श्री मद्भागवत कथा का पुण्यदायी आयोजन भी किया गया !  उक्त मद्भागवत कथा का 17 जून को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई थी ! रोजाना भागवत कथा का श्रवण करने शहर के ही नहीं बल्कि दूसरे प्रांतों से भी आस्थावान कथा श्रवण करने और गुरु महाराज के पुनीत दर्शन करने आए ! 17 से 22 जून तक प्रतिदिन सांय 5-00  बजे से लेकर 8-00 तक कथा का कथावाचक अतुल कृष्ण शास्त्री के मुखारबिंद से कथाप्रवाह होता रहा ! सवेरे  प्रभात फेरी में  समाज के विभिन्न वर्गों जातियों धर्मों के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए धर्म समारोह की शोभा में इजाफा करते हुए अपना जीवन भी सफल बनाया ! आज सवेरे छह बजे से प्रभातफेरी हुई और 07-30 बजे से हवन और 10-00 बजे से दोपहर बाद 01-00 बजे तक कथा और भोग और फिर 01-15 दोपहर बाद से मुनि महाराज की अनुकम्पा तक अटूट स्वादिष्ट भंडारे का वितरण किया गया ! इससे पूर्व अनेकों दूरदराज के प्रांतों से आमंत्रित सैंकड़ों की तादाद में साधु संत समाज का पूजन सम्मान प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई ! श्री श्री 108 स्वामी श्री पंचानन गिरी महाराज द्वारा पूजन संस्कार सम्पन्न हुआ ! कथाश्रवक पंडित रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि श्री मद्भागवत कथा का आयोजन श्री महावीर मंदिर मुनीसभा [साधु आश्रम] सेक्टर 23 डी द्वारा किया गया ! एनएस चौहान महासचिव और दलीप चंद गुप्ता प्रधान ने संयुक्त रूप से बताया कि कथाचार्य शास्त्री अतुल कृष्ण वृन्दावन पठानकोट वाले की कथा श्रवण करने आने वाले आस्थावाओं के लिए यहाँ मुनि धर्मशाला में खूब उचित प्रबंध किये गए थे ! आज सात दिन चले कथा सप्ताह का समापन श्री  मद्भागवत कथा का श्री समापन कथा, हवन और फिर संतों के सम्मान और पूजन सहित अटूट भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ ! सात दिन कठुआ पटियाला पंचकूला कुराली कालका सहित अन्य क्षेत्रों से भी मुनि महाराज की अनुकम्पा के केलों ने निरंतर आकर कथा श्रवण की ! चंडीगढ़ पुलिस की से ओर सेक्टर 22 स्थित पुलिस पोस्ट के पुलिस अफसरों और जवानों ने खूब दूरदर्शिता दिखते हुए बहुत सराहनीय ढंग से बेशुमार भक्तों की भीड़ को नियंत्रित रखा ! युवाओं ने खूब दिल लगा कर विभिन्न कार्यों की सेवा समर्पित की !   
========================================​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160487

+

Visitors