दिल दहलाने वाली खबर ने देश की झकोरा, बाबा बर्फानी के सात यात्री किये कत्ल

Loading

दिल दहलाने वाली खबर ने देश की झकोरा, बाबा बर्फानी के सात यात्री किये कत्ल

जेएंडके /चंडीगढ़ ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——बाबा बर्फानी अमरनाथ जी के पवित्र मोक्षदायी स्वंयम्भू प्रकट शिवलिंग के श्री दर्शन करने के सालाना गुफा की  यात्रा करने गए हजारों आस्थावानों में से सात को आतंकवादियों ने आज बेरहमी से मौत की नींद सुला डाला ! घाटी या जम्मू कश्मीर में ही नहीं अपितु देश विदेश में इंसानी जमात में कोहराम मचा ! चारों और से घोर निंदा जारी है ! हर धर्म जात और नस्ल लिंग भेद सम्प्रदाय ने खुल कर कायरता भरे हमले की निंदा की और हमलावरों को भी ऐसे ही मौत के घाट उतारने की पुरजोर मांग की है ! देश वासियों और विदेशों में बैठे करोड़ों आस्थावानों ने बाबा बर्फानी की शांत और धरमवत यात्रा में अड़चन डालने वाले आतंकवादियों को सबक सिखाते हुए ऐसे ही बेरहमी से कत्ल किये जाने की केंद्र सरकार और जेएंडके सरकार से भरपूर मांग की जा रही है ! 
   अभी अभी खबर लिखने के चलते ही खबर मिली है कि नईदिल्ली में बाबा अमरनाथ यात्रा के दौरान हमले के मामले में उच्चस्तरीय मीटिंग बुलाई गई और उक्त मीटिंग में एनएसए अजित डोभाल को भी तत्काल प्रभाव से बुलाया गया ! खबर लिखे जाने तक डोभाल मीटिंग स्थल पर पहुंचे !
     जम्मू कश्मीर में इंटरनेट सर्विसेज तत्काल प्रभाव से ठप्प कर दी गई और पड़ोसी उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है !
      नईदिल्ली से खबर आई है कि आतंकवादियों को बराबर का सबक सीखने के लिए अभी ट्रुप्स और 90 बटालियन और 40 बटालियन सीआरपीएफ  को अनंतनाग की सम्मत रवाना किया जा चूका है ! जहाँ धर्मयात्रा के चलते आतंकियों ने गुजरात के  साथ यात्रिओं को बेरहमी से मौत की गोद सुलाया ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160122

+

Visitors