राहुलगांधी की गाड़ी पर पथराव की निन्दनी घटना पर देश भर में हो रही भर्त्सना

Loading

राहुलगांधी की गाड़ी पर पथराव की निन्दनी घटना पर देश भर में हो रही भर्त्सना 
जैसलमेर : अगस्त ; चंद्रभान सोलंकी/अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——-धानेरा  बनासकांठा में कांग्रेस आई के उपाध्यक्ष  राहुल गांधी  की गाड़ी पर भाजपा द्वारा पूर्व नियोजित रूप से पथराव करवाए जाने की घटना बेहद निंदनीय है। यह अत्यंत घृणित और शर्मनाक है जिसके विरोध में कॉग्रेस आई  के नेताओ, जिसमे वरिष्ठ वरिस्ट नेता व पी सी सी सचिव रुपाराम धनदेव पूर्व विधायक शाले मोहमद, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल जैसलमेर प्रधान अमरदीन फ़क़ीर जैसलमेर सीनियर नेता राण जी चौधरी  पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फ़क़ीर  दिनेशपाल सिंह, पूर्व सभापति अशोक तंवर, पूर्व यू आई टी चेयरमेन उमेदसिंह तंवर उपजिला प्रमुख उमेद सिंह नरावत अनुराग ओझा  जैसलमेर आदि सहित नेताओ ने एक जुट होकर ज्ञापन सौंपा ! 

               देश भर में राहुल गाँधी की गाड़ी पर पथराव करने वालों की खूब निंदा हो रही है ! ये कार्यवाही तो राहुल गाँधी को बदनाम करने की मंशा से की गई लेकिन पब्लिक के  दिलो दिमाग में राहुल  गाँधी की दयालु वृति की रेखा ही खिंचेगी ! राहुल गाँधी वैसे भी भले ही राजनीतिवश हर पीड़ित प्रभावित से मिलने निकल पड़ते हैं और अपने ऊपर होने वाले जानलेवा हमलों से भी जनता उनके प्रति आकर्षित  रहती है ! यहाँ भी अब  फिर राहुलगांधी को  खूब फुटेज मिलने से भाजपा की ओर किरकिरी हुई है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

248495

+

Visitors