एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

Loading

पूर्व कैग महानिदेशक नंदलाल ने एयर पिस्टल शूटिंग

प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

चण्डीगढ़ से सटे गाँव कंसल के निवासी हैं नन्दलाल
चण्डीगढ़ : 8 अगस्त ; आरके शर्मा विक्रमा / मोनिका शर्मा ;—— पूर्व वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आई.ए.ए.एस.) नंदलाल ने राजधानी दिल्ली में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। नन्दलाल यहाँ चण्डीगढ़ से सटे गाँव कंसल (मोहाली) में रहते हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नन्दलाल ने 33वीं दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह प्रतियोगिता दिल्ली स्थित डा. करणी सिंह शूटिंग रेंजिज, तुगलकाबाद में हुई जिसमें कई वर्गों में प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं। मूल रूप से हिमाचल के गांव घरोह (जिला कांगड़ा) के निवासी नंदलाल बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं व उन्हें बचपन से ही खेलकूद में काफी रूचि थी। उन्होंने शूटिंग के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल खेला है व तैराकी, ट्रैकिंग एवं राफ्टिंग जैसे साहसिक खेलों में भी उन्होंने हाथ आजमाया है। इसके अलावा गोल्फ में भी वह सिंगल डिजिट हैंडीकैप के खिलाड़ी रह चुके हैं व कई प्रतिस्पर्धाएं जीत चुके हैं। वर्ष 2012 में दिल्ली में थ्री पोजिशन .22 राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में वे पांचवां  स्थान प्राप्त कर चुके हैं। 

श्री नंदलाल सेवानिवृत आई.ए.ए.एस. (भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा यानी इंडियन ऑडिट एंड एकाउंटस सर्विस) हैं! व कई अहम पदों पर महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां निभा चुके हैं। वर्ष 2012 में महानिदेशक, कैग (कार्यालय, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानी सीएजी) के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। यह संस्था चारा घोटाला, कोयला घोटाला व 2 जी घोटाले को उजागर करने के चलते काफी चर्चा में रही है व नंदलाल के कार्यकाल में ही यह घोटाले एक के बाद एक जनता के सामने आए।
हिमाचल के एक छोटे से गांव से उठकर उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर कई उपलब्धियां हासिल कीं।  खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी वह अव्वल रहे। वर्तमान में नंदलाल समाज सेवा कार्य में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं व सारथी नाम से एक एनजीओ के संचालक हैं। ये संस्था गरीब बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का इंतज़ाम करने के अलावा पर्यावरण सुरक्षा के कार्य में जुटी है। इसके अलावा वे आजकल लेखन कार्य में भी रमे हुए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

115899

+

Visitors