साध्वी यौन शोषण केस में रामरहीम मुजरिम करार,सजा सोमवार को, दंगे उफान पर

Loading

साध्वी यौन  शोषण केस में रामरहीम मुजरिम करार,सजा सोमवार को, दंगे उफान पर,पथराव, गुण्डागर्दी जोरों पर, पुलिस मूक,बाबा वेस्टर्न कमान एरिया में,मीडिया कर्मी हुए जख्मी,सेना ने तेवर तरेरे,पंचकूला में 13 व् चंडीगढ़ में 12 की मौत एक बच्ची की भी मौत,बाबा की मेडिकल जाँच जारी  

पंचकूला /चंडीगढ़/अबोहर  ; 25 अगस्त : आरके शर्मा /मोनिका शर्मा /एनके धीमान /कर्णशर्मा/धर्मवीर शर्मा ;——डेरा सच्चा सौदा के सर्वेसर्वा बाबा गुरमीत राम रहीम सिरसा वाले पर आज पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट ने 15 साल पुराने साध्वी यौन शोषण के मुकदमे में आज पूरी तरह बाबा को दोषी करार दिया और कोर्ट रम में तैनात दो पुलिस अफसरों ने बाबा को कस्टडी में ले लिया तो जैसे ही ये खबर मीडिया के जरिये आवाम में और डेरा प्रेमियों में पहुंची हारों और दहशत और गुंडागर्दी का आलम व्याप्त हो गया ! भगदड़ मचने के साथ ही डेरा प्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा और डेरा प्रेमियों ने देखते ही देखते न्यूज नाउ और एबीपी की ओबी वैन्स को पलटा दिया और भारी क्षति पहुंचाई ! उक्त दोनों वैन्स को डेरा समर्थकों ने आग के हवाले कर दिया और कैमरामेन और मीडिया कर्मियों को भी जिस्मानी हानि पहुंचाई ! आज इस विशेष मामले देश विदेश के करोड़ों लोगों की निगाहें आतुरता सी लगी थीं और ये इंतजार आज सीबीआई कोर्ट में तब खत्म हुई जब संत गुरमीत राम रहीम को जज जगदीप सिंह ने दोषी करार दिया ! पुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक उस वक़्त कोर्ट रम में बाबा सहित सिर्फ सात लोग मौजूद  रहे और इनमे दो पुलिस अफसर थे ! बाद में कोर्ट रूम में सिर्फ और दो महिलाओं को भी बुलाया गया था ! 
 महज एक दर्जन के करीब पृष्ठों का लिखित सजा फरमान पढ़ा गया के मुताबिक सजा कितनी तय की जाएगी ! ये 28 अगस्त को फैसला सुनाया जायेगा आज तो सिर्फ बाबा पर लगे आरोप सिद्ध होने पर दोषी करार का फरमान सुनाया गया ! बाबा  कोर्ट रूम  में प्रवेश करने से लेकर सजा सुनाये जाने तक दोनों हाथ जोड़ कर ही खड़ा रहा ! फैसला सुनकर उनकी चेहरे पर गहरी चिंतन की लकीरें खींची और नेत्रों में नमी भी तैर गई ! मिलिट्री की कस्टडी में बाबा को कोर्ट से आध किलोमीटर दूर स्थित वेस्टर्न कमान में लेजाया गया ! बाबा के समर्थकों ने फैसले के 40 मिंट के भीतर ही मीडिया के दो  ओबी वैन्स और मीडिया कर्मियों को नुकसान पहुंचाने सहित सेक्टरों के भीतरी क्षेत्रों में उपद्रव फैलाना शुरू कर दिया ! पर हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद भी अज्ञात कारणों से पुलिस अधिकारी और अमला असला लिए हुए भी मूकदर्शक बने रहे ! देखते ही देखते पुलिस को भीड़ ने कई मौकों पर पीछे खदेड़ना शुरू किया तो िफ़र पुलिस ने अपनी हिफाजत के लिए टियर्स गैस के गोले दागे और संयम से काम लेने की नाकाम पहल की ! डेरा प्रेमियों ने शिमला अम्बाला मुख्यसड़क पर निजी कारों के शीशे तोड़ने शुरू किये और पथराव से पुलिस और सैन्य जवानों को जख्मी करना शुरू किया ! बाद दोपहर 3.35  बजे तक जहाँ पंजाब में भड़की हिंसा में  दो रेलवे स्टेशनों सहित मानसा में आयकर ऑफिस को आग के हवाले किया वहीँ पंचकूला में खबर लिखे जाने तक पंचकूला जिला में दस लोगों की मौत व् बड़ी तादाद में घरों और भवनों को नुकसान पहुँचाया गया ! ट्राइसिटी में दुकाने बाजार बंद हो गए और सरकारी दफ्तरों से भी कर्मी और अफसर भी अपने घरों को सुरक्षित निकल पड़े ! मुख्य सड़कों में पुलिस के साथ मिलिट्री जवान मुस्तैदी से तैनात हो गए !

खबर लिखे जाने तक पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने अहम निर्णय सुनाते हुए कहा कि गुरमीत राम रहीम की सम्पति को जब्त किया जायेगा ! और जहाँ भी जितनी भी सम्पति का नुक्सान होगा हिंसा में नुकसान होगा सबकी भरपाई उक्त जब्त की जाने वाली सम्पति से की जाएगी ! अभी तक हरियाणा में 224 और पंजाब में 64 से भी ज्यादा जगहों पर हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाओं में दो दर्जन के करीब लोगों की दर्दनाक मौत और 89 से अधिक लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने के समाचार हैं ! बाबा राम रहीम को पहले जिला अम्बाला कारागार में रखे जाने के फिर अज्ञात स्थान पर रखे जाने के कयासों पर विराम लगाते हुए रोहतक में रखा जायेगा और सोमवार को उक्त 2002 के साध्वी यौन उत्पीड़न केस में सजा सुनाई जाएगी !  पंजाब हरियाणा खास कर पंचकूला में धारा 144 को पद दलित करते हुए डेरा प्रेमियों ने अपने पिताजी रामरहीम के आदेशों कि सभी शांत रहें और कोई भी हिंसा न करें के फरमान  परवाह नहीं की ! बाबा पर दो डेरा साध्वियों ने यौन उत्पीड़न में तात्कालीन प्रधानमंत्री और पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट को गुप्त पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई थी ! बाद में 164 के बयानों के बाद भी एक उत्पीड़न भोगी ने बयां से वापसी की थी पर दूसरी साध्वी अडिग रही और बाबा को कटघरे में खड़ा करने के बाद दोषी भी करार करवाया और अभी अगले सोमवार को सजा भी सुनाई जाएगी ! अभी अभी राजधानी पहुंची खबरों के अनुसार मानसा  में दो गाड़ियां व् सरकारी दफ्तर व्  भटिंडा में पेट्रोल पम्प आग के हवाले किये ! और पंचकूला में सेना फलैग मार्च में व्यस्त होने की खबर है ! अगले सरकारी हुक्मों तक सरकारी स्कूल कालेज शिक्षण अदायरे आदि पूरी तरह बंद रहेंगे ! हरियाणा में हालत बदतर होने से चरों और हिंसा भगदड़ आगजनी पथराव और पब्लिक और पुलिस की डेरा प्रेमियों से झड़पों के दुखद समाचार मिल रहे हैं ! पंचकूला में बिजली सप्लाई ठप्प की गई नेट सर्विस पहले ही बंद की गई है ! पंजाब में कई जिलों में कर्फ्यू लगाया गया !

  और सख्ती से निपटने के आदेश लागू किये जा रहे हैं ! दिल्ली में भी रीवा एक्सप्रेस रेल के दो डिब्बे आग के हवाले किये और उपद्रवी भीड़ और अधिक उग्र तेवर अपना रही है ! पंचकूला में एनडीटीवी ओबी वैन भी हमले की शिकार और अभियंता भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ ! पंचकूला चंडीगढ़ में दहशत और भय व्याप्त होने से पब्लिक अपने घरों में शाम से पहले ही कैद हुई ! पंचकूला में कर्फ्यू के बाद भी खबर लिखे जाने तक हिंसक घटनाओं में कमी जरूर हो रही पर पूरी तरह लगाम नहीं लग प् रही है !   ​​बाबा राम रहीम पहली बार फिजिकली तौर पर पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश हुए अभी तक सिर्फ वीडियो कांफ्रेसिंग से ही बाबा पेशी पर पेश होते रहे हैं ! चंडीगढ़ पंचकूला में अभी तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत के खबरें हैं और तकरीबन एक सौ से ज्यादा जख्मी हुए हैं ! डेरा समर्थकों को कर्फ्यू के चलते अब घर वापसी काफी मुश्किल हो गई है ! हालाँकि बीती रात सेना और स्थानीय पुलिस ने समर्थकों को घर वापसी  हेतु गाड़ियां तक फ्री उपलब्ध करवाने पर भी जाने से भी इंकार कर दिया था !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

169366

+

Visitors