“शख्सियत” मिस्टर एंड मिस नार्थ इंडिया के ऑडिशन जालंधर में संडे 26 नवम्बर को

Loading

“अल्फ़ा न्यूज इंडिया” डिजिटल मीडिया पार्टनर और परफेक्ट मीडिया पीआर”  ने बतौर पीआर और “दैनिक हॉक” [ राष्ट्रीय दैनिक हिंदी रंगदार समाचारपत्र ]  के साथ  अब “शख्सियत”  “दि  पर्सनेल्टी हंट ”  ने आगे बढ़ाया कदम  !!!

चंडीगढ़ : 25  नवम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा/एन के धीमान ;—आज के बदलते परिवेश में आधुनिकता लिए हुए लाइफ स्टाइल के सपनों को साकार करने के लिए अकुलाते नौसिखियों को प्रतिभाशाली बनाकर सबके सामने लाने वाली अग्रणी जानीमानी “शख्सियत” दी परस्नेलटी हंट मिस्टर एंड मिस नार्थ इंडिया 2017 के ऑडिशन रविवार,  26 नवम्बर  को  जलांधर सिटी में होंगे ! इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए शख्सियत के युवा  एमडी हैरी संधू ने कहा कि  ऑडिशन मीडिया माइंड्स एंड एंटरटेनर्स,  पहली मंजिल, मन्ड  कम्प्लेक्स, कपूरथला चौक, जलांधर में सम्पन्न होंगे ! इसके लिए हैरी संधू से निजी तौर पर उनके  मोबाइल नंबर 783–77–33–990   सम्पर्क किया जायेगा !  आज के आधुनिक लाइफ स्टाइल के दौर में नार्थ इंडिया में “शख्सियत”  दी  पर्सनेल्टी  हंट अपने बैनर और  इमेज के साथ अग्रणी स्थान बना चूका है ! उक्त ऑडिशन के जजों की ज्यूरी में इसी क्षेत्र के कुशलप्रज्ञ  डॉ आरके महाजन, प्रिंसिपल,  परमिंदर सिंह व्  रेखा महाजन आदि बड़े नाम भी जुड़े हुए हैं !  पीआर के क्षेत्र में 2001 से कार्यरत “परफेक्ट मीडिया पीआर” स्थापित पीआर  भी “शख्सियत” दि  पर्सनेल्टी हंट के साथ और डिजिटल मीडिया “अल्फ़ा  न्यूज इंडिया” ने और “दैनिक हॉक” [हिंदी राष्ट्रीय रंगदार समाचारपत्र] ने  भी साथ कदम बढ़ाये हैं ! उक्त  जानकारी देते हुए परफेक्ट मीडिया पीआर  के कार्यकारी प्रन्धक  ने  कहा कि उक्त एकत्रता से सभी एक विचार एक सहमति व् एकजुटता से खूब उत्साह से  कार्यभारों को अंजाम  देंगे ! एमडी हैरी संधू  ने बताया कि इस ऑडिशन के लिए ब्रांड एम्बेस्डर हरमन संधू होंगे ! जो युवाओं के लिए फैशन के आइकन कहे जाते हैं !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

150130

+

Visitors