चंडीगढ़ ; 1 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /करण शर्मा / एनके धीमान ;——नव वर्ष सब की जिंदगी में खुशहाली और नए सकारात्मक बदलाव का सबब लाये ये 2018 के लिए कामना है !
चंडीगढ़ पुलिस के जानदार कदकाठी के धनी हंसमुख और फिजिकली हिट एंड फिट इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने कहा कि वर्दी में मुस्तैद पुलिस की दिली कामना होती कि चारों ओर सुरक्षा और अभय का महौल हो ! अपराध कुकर्म और अनैतिक कार्यों पर कड़ा पहरा बना रहे !2018 सबको ख़ुशी दे !
इसंपेक्टर अशोक कांडे ने कहा कि अराजकता का महौल खत्म हो नए साल का यही देशवासियों के लिए नायब तोहफा होगा ! आपसी भाईचारे की नींव में मजबूती आनी चाहिए !
कानून में सख्ती और तीव्रता सहित पारदर्शिता लाने के लिए विदेशों से सबक लेना होगा ! दिलों में कुछ कल्याणकारी कदम उठाने का जज्बा कायम होना चाहिए ! हर साल की तरह लकीर के फ़क़ीर न बने रहकर कुछ मिसाल कायम करें ये ही प्रबलता बलबती होनी चाहिए ! ये सटीक बात जीएमसीएच 32 के डिप्टी एसीएफ एंड ऐ गुलशन मेहता ने नए साल की मंगलमय मुबारिकबाद अपने शुभचिंतकों और ऑफिसर्स और ऑफिशल्स को दी और सबके सुख दायी जीवन की कामना भी की !
दीपक सेठी, बिक्री प्रबंधक ब्लिस औरा मोतिआज रॉयल सिटी जीरकपुर की नव वर्ष पर सब के लिए मंगल कामना है कि हर इंसान के सिर पर अपनी छत हो भले ही एक कमरे की ही क्यों न हो ! अपना घर अपनी छत क्या होती है ये तो जिनको नसीब नहीं उनसे ही पूछा जाये तो बेहतर है !