बाबैन/कुरुक्षेत्र : 9 जनवरी : राकेश शर्मा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—–सता में आने से पहले भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने का जो वायदा पूरा किया था लेकिन सता में आने के बाद भाजपा युवा वर्ग की अनदेखी कर रही है और युवा वर्ग हैताष होकर कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहा है। उपरोक्त शब्द युवा के लाडवा विधानसभा अध्यक्ष कवंरदीप सैनी ने बाबैन में संजू लोगिया के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने इस कार्यक्रम में जोगा सिंह को लाडवा हल्का महासचिव नियुक्त करते बाबैन ब्लाक की जिम्मेवारी सौपी है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में युवा मतदाता 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बना चुके है और इससे साफ दिख रहा है की युवा वर्ग की आने वाले लोकसभा व विधानसभ चुनावों में अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरूध समय-समय पर विरोध करके जनता की आवाज उठाती रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के प्रति जिस तरह लोग जुड रहे है उसे साफ जाहिर हो रहा है आने वाले चुनावों में देश व प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में एक भी युवा को नौकरी नही दी गई है और भाजपा सरकार ने युवाओं को बरोजगारी भत्ता देने का जो वायदा किया था वो भी मात्र वायदा बनकर ही रह गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा विकास करवाने का ढिढोरा पीटा जा रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर लाडवा हलके में कोई भी विकास कार्य नही दिख रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को दिए गए रोजगार के बारे में श्वते पत्र जारी करे ताकि प्रदेश की जनता के सामने सच्चाई उजागर हो सके। इस मौके पर विशाल गर्ग, सौरभ शर्मा, अकुंश, राहुल, गुरमीत, सोनू गिल, प्रिंस, आकाश, सुभम, सुरज, मनोज, विशाल, सौरभ सिंह, साहिल व अन्य युवा मौजूद रहे।