कोच रमाकांत विट्ठल अचरेकर के मूल्य भावी पीढ़ी को देंगे कोच कंबाली
चंडीगढ़ ; 9 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—-भारत का परचम दुनिया में फहराने वाले भारत की वीर साहसी मेहनती संतान को सलाम हो ! इस मर्तबा ये सलाम क्रिकेट के बेताज बादशाह के जिगरी दोस्त के नाम है ! दोस्त ने दोस्त को प्रेरणा दी मार्गदर्शन किया और दोस्त ने फिर से हुनर की पुराणी वाटिका में दखल रखा है ! बात हो रही है सचिन तेंदुलकर के दोस्त और भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे रहे विनोद कांबली की !जी हाँ ! विनोद कांबली िफ़र से क्रिकेट के आखाड़े में कूद रहे हैं ! क्योंकि इसके लिए विनोद को सचिन ने मनाया और मार्गदर्शन भी दिया ! विनोद कांबली क्रिकेट का कोच बनने की राह पर आगे बढ़ते हुए क्रिकेट कोचिंग अकादमी शुरू करेंगे, ये तो अभी आगे की बात है ! विनोद कांबली का क्रिकेट को समर्पित जूनून सचिन से ज्यादा नहीं तो कम भी नहीं है, ये जगजाहिर ही है ! इंडिया क्रिकेट टीम का बायं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में क्रिकेट कोचिंग सेशन आयोजित करेंगे !
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने निरंतर दो टेस्ट मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले देश के पहले बल्लेबाज के नाते पहचाने जाते हैं ! कांबली सचिन की हर बात मानते हैं सो अब क्रिकेट की कोचिंग भी देंगे ! कांबली भी चाहते हैं कि अब जब वह कोच बने हैं तो अपने गुरु [कोच ] अचरेकर से मिले ज्ञान बिंदुओं और मूल्यों को आने वाली क्रिकेट की भावी पीढ़ी को समझायेंगे और बताएंगे ! बताएं कि सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के क्रिकेट के कोच रमाकांत विट्ठल अचरेकर जी ही हैं ! सचिन आज भी कांबली की जरूरत पड़ने पर मदद और मार्गदर्शन से पीछे नहीं रहते हैं ! क्रिकेट के कोच रमाकांत विट्ठल अचरेकर को भारत सरकार ने
पद्मश्री से 7 अप्रैल 2010 में राष्ट्रपति माननीया प्रतिभा पाटिल जी ने अलंकृत किया !
पद्मश्री से 7 अप्रैल 2010 में राष्ट्रपति माननीया प्रतिभा पाटिल जी ने अलंकृत किया !