भायुमो नेताओं ने गृहमंत्री से की भेंट

Loading

चंडीगढ़ ; 30 जनवरी : अल्फा न्यूज़ इंडिया ;—- गौरव गोयल प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा चंडीगढ़ की अध्यक्षता में आयोजित किए
गए युवा सम्मेलन में  गृहमंत्री  राजनाथ सिंह ने शिरकत की । कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा और बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने इसमें बढ़चढ़ कर भाग
लिया ! उस कार्यक्रम की सफलता के लिए सारा श्रेय  गौरव गोयल  और भारतीय जनता
युवा मोर्चा की चंडीगढ़ इकाई को जाता है ! इस उपलब्धि पर  गृह मंत्री का
आभार व्यक्त करने प्रदेश युवा  मोर्चा का एक
प्रतिनिधि मंडल गृहमंत्री  से उनके आवास पर मिले ! और उनका आभार प्रकट किया ! गृहमंत्री  ने अभिवादन  स्वीकार किया और उसी
के साथ साथ आगे आने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करने का आश्वासन भी दिया । इस
प्रतिनिधिमंडल में गौरव गोयल  अध्यक्ष  अमित राणा  सह प्रभारी जम्मू और
कश्मीर अभिनव शर्मा (प्रदेश सचिव ) चंडीगढ़ नरेंद्र लुभाना (प्रदेश सचिव) और विजय
राणा (प्रदेश सचिव) शामिल रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

115896

+

Visitors