बेटियों को सम्मान दिलवाने में की पहल पवन शर्मा पहलवान ने

Loading

बेटियों को सम्मान दिलवाने में की पहल पवन शर्मा पहलवान ने 
पवन शर्मा पहलवान ने परम्पराओं को तोड़ बेटी को दिया बेटे का मान   

कुरुक्षेत्र; 4 फरवरी ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया / राकेश शर्मा;—–धर्मनगरी स्थित हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास के प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा पहलवान ने रविवार को अपने बेटे की शोक सभा में 11वी कक्षा में पढऩे वाली अपनी 16 वर्षीय बेटी समनवी शर्मा को पगड़ी पहना कर बेटियों का सम्मान समाज में ऊंचा करने का काम किया है। इतना ही नहीं उन्होंने बेटियों को सम्मान दिलाने की दिशा में वो काम भी कर दिखाया है जिसे करवाने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार भी लंबे समय से प्रयासरत है। इस दिशा में रविवार को पवन शर्मा पहलवान ने नम आंखों से अपने 21 वर्षीय बेटे हितेश शर्मा की रस्म पगड़ी के अवसर पर प्रदेशभर से हजारों की संख्या में विभिन्न समुदायों से पहुंचे लोगों की मौजूदगी में इस बात का ऐलान करने से गुरेज नही किया कि आज से उनकी बेटी समनवी शर्मा ही उनका व उनके समस्त परिवार का सम्मान है और भविष्य में उनकी बेटी ही समाज में मेरे बेटे की तरह ही सभी जिम्मेवारियों को निभाने का काम करेगी। इसके बाद पवन शर्मा के भावपूर्ण आग्रह पर पूर्व मंत्री विनोद शर्मा, थानेसर विधायक सुभाष सुधा, पूर्व विधायक रमेश गुप्ता, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयभगवान शर्मा डीडी, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर व जिप के पूर्व चेयरमैन प्रवीण चौधरी ने बेटी समनवी शर्मा को पगड़ी पहनाई। शोक सभा में पूर्व सांसद गुरदयाल सिंह सैनी, पूर्व विधायक साहब सिंह सैनी, अंबाला से ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता सुभाष शर्मा, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज वशिष्ठ एवं श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्वार सभा के संरक्षक अधिवक्ता जयनारायण शर्मा आदि भी मौजूद रहे। पवन शर्मा ने नम आंखों से कहा कि आज से समनवी शर्मा ही मेरा बेटा है और समाज में समनवी शर्मा बेटे की सभी जिम्मेवारियां निभाएगी और इसकी परवरिश भी आज से एक बेटी की तरह नहीं अपितु एक बेटे की तरह होगी। हजारों की संख्या में हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास कुरुक्षेत्र में रस्म पगड़ी के अवसर पर पहुंचे सभी लोगों ने पवन शर्मा पहलवान के इस फैसले का स्वागत करते हुए न केवल उनकी सराहना की अपितु उनकी सोच को बेटियों के प्रति एक सम्मान का प्रतीक बताया। सभा में मौजूद सभी की सहमति मिलने के बाद रस्म पगड़ी के अवसर पर मौजूद पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ समनवी शर्मा के सिर पर पगड़ी बांधी और पंडितों ने समनवी शर्मा को अवगत करवाते हुए कहा कि यह पगड़ी समाज में मान मर्यादा का प्रतीक है जिसकी लाज रखना बेटा हो या बेटी उसका कर्तव्य बन जाता है क्योंकि पगड़ी सिर पर बांधने वाला केवल वस्त्र नहीं यह हिंदू धर्म में कर्तव्य परायणता का प्रतीक है। समाज के सभी लोगों ने पवन शर्मा पहलवान द्वारा समाज में शुरू की गई इस पहल के लिए एक दूरगामी और बेटियों के प्रति समानता की सोच का पर्याय बताया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90374

+

Visitors