महाशिवरात्रि की धूम, सज गए मंदिर, भक्तजन रहे झूम,भण्डारे बंटेंगे, जयकारे लगेंगे

Loading

महाशिवरात्रि की धूम, सज गए मंदिर, भक्तजन रहे झूम,भण्डारे बंटेंगे, जयकारे लगेंगे   
चंडीगढ़/पंचकूला /मोहाली ; 13 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /करण शर्मा ;—-महाशिवरात्री का महापर्व दे श विदेश में नाना प्रकार से मनाये जाने के प्रचलन आम हैं ! आज मंदिरों की सजावट देखने में अति सुंदर नजारा प्रस्तुत कर रही है ! मंदिरों में दीपमालाएं की जा रही हैं और मंदिरों से देर गए रात तक भजनों कीर्तनों के स्वर गुंजायमान हैं ! भगवान शिव बाबा के शिवलिं स्वरूप मंदिरों को बखूबी सजाया गया है ! मंदिरों के बाहर भगवान शिव जी की पूजा अर्चना आदि की सामग्री बेचने वालों की दुकानें सज चुकी हैं ! इन दुकानों पर आक धतूरा बिल्व पत्र और भांग सफेद फूल [पर केतकी के सफेद फूल शिव पूजा में वर्जित हैं ठीक वैसे ही जैसे अधूरे चावल और तुलसीदल सहित काले तिल वर्जित हैं ! मंदिरों के बाहर आस्थावाओं की लाइनें लगेंगी सो उनके इंतजामात की अंतिम रूप दिए जा रहे हैं ! 
   

 वर्दीधारी सेवकों ने अभी से ही अपनी ड्यूटी संभाल ली हैं ! लोगों में खूब उत्साह देखते ही बन रहा है ! खास बात तो ये है कि ट्राइसिटी में शिवबाबा के मंदिरों की तादाद बेशुमार है ! एक एक सेक्टर में कई मंदिर हैं पर सकेतड़ी महादेव जी और सोहना सहित  जयंती देवी के शिवबाबा मंदिर सहित सेक्टर 24 के प्राचीन शिव मंदिर यहाँ स्वंयम भू प्रकट शिवलिंग स्वरूप विराजमान हैं ! और इनकी अपनी महत्ता पर पुरातन ऐतिहासिक धार्मिक कथा इतिहास कल्याणकारी भाव लिए हैं ! उक्त शिवलिंग मंदिरों में भक्तों की कई कई किलोमीटर्स लम्बी लाइनें लगने के रिकॉर्ड्स हैं जो इस बार जरूर टूटेंगे ! इस महाशिव रात्रि के ठीक बाद ही सूर्यग्रहण लगेगा! सो लोगों में पूजा अर्चना के प्रति  भाव अति उत्तम हैं ! भक्त इस बार शिव बाबा के वाहन नंदी जी और माता गौ की भी पूजा करेंगे सो गौशालाओं को भी सजाया जा रहा  है !
                        मंदिरों की सम्मत जाने वाले  जा रही है क्योंकि बड़ी तादाद में तो दंडवत भक्त दूरदराज के

प्रदेशों से सकेतड़ी महादेव और जयंती महादेव मंदिरों में उमड़ते हैं ! व्रती भक्तों के लिए दानवीर भक्त कुट्टू के आते की पूरियां और दूध चावल की खीर के भंडारे आयोजित करने की तैयारियों में जूट चुके हैं ! लोगों में बेअथह भक्ति की लोर हिलोरे ले रही है ! भक्त जन अपनी अपनी समर्थ्य मुताबिक अपनी सेवाएं समर्पित किये हुए हैं ! मीडिया ने भी कवरेज के लिए कमर कस ली है और बढ़िया जानकारियां जुटाई जा रही हैं, ताकि भक्तों को बखूबी जानकारी से लबरेज किया जा सके !  मंदिरों में शिव बाबा की बारात के आयोजन संबंधी तैयारियां पुरज़ोरों पर हैं १ मंदिरों में दिनरात एक जैसी चहलपहल बनी हुई हैं ! हर धर्म जाति नस्ल लिंग सम्प्रदाय के भेद तज कर शिव बाबा को मानने वाले अपने अपने ढंग से पूजा कर्मों में तल्लीन हैं !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90366

+

Visitors