एड्सकॉन 7 दो दिवसीय कांफ्रेंस आईएमए में

Loading

एड्सकॉन 7 दो दिवसीय कांफ्रेंस आईएमए में 

चंडीगढ़ ; 14 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—-स्थानीय सेक्टर 35 बी स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन परिसर में शुक्रवार सवेरे दस बजे एड्सकॉन 7 दो दिवसीय कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी ! इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि 16 फरवरी को सवेरे दस बजे कांफ्रेंस का उद्घाटन पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक माननीय वीपी बदनौर जी करेंगे ! उक्त कांफ्रेंस का आयोजन एड्स फ्री वर्ल्ड की मंशा लिए किया जायेगा ! स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी और इंडियन मेडीकल एसोसिएशन सांझे तौर  पर आयोजक हैं !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160402

+

Visitors