मुनि मंदिर में 49 वां तीन दिवसीय वार्षिक मूर्ति स्थापना समारोह 26 से

Loading

मुनि मंदिर में 49 वां तीन दिवसीय वार्षिक मूर्ति स्थापना समारोह 26 से
चंडीगढ़ ; 15 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—-स्थानीय सेक्टर 23 डी स्थित श्री महावीर मंदिर मुनि सभा [पंजीकृत ] साधु आश्रम का 49 वां वार्षिक मूर्ति स्थापना समारोह आगामी 26 से 28 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा ! सभा के प्रधान दलीप चंद  गुप्ता ने इस बाबत बताया कि वार्षिक मूर्ति स्थापन समारोह के उपलक्ष्य में पहली फरवरी से धर्म कर्म शब्द ज्ञान चर्चा और भजन संकीर्तन का आये दिन धूमधाम से आयोजन हो रहा है ! साधु आश्रम महिला संकीर्तन मंडल सहित अन्य मंदिरों की महिला संकीर्तन मंडलियां भी दोपहर बाद तीन बजे से लेकर पांच बजे तक सांय तक संकीर्तन किया जा रहा है ! महापुरुषों द्वारा सतसंग और कथा प्रवचन आदि 26 से 28  फरवरी सांय पांच बजे से आठ बजे रात्रि तक आयोजित होगी ! सभा के महासचिव एनएस चौहान ने बताया कि चार मार्च में सवेरे आठ बजे हवन होगा और दस बजे सवेरे से लेकर बाद दोपहर महापुरुषों द्वारा सतसंग और कथा प्रवचनों का इतिश्री सम्प्पन होगा ! बाद दोपहर सवा  एक बजे से श्री गुरु मुनि महाराज की असीम कृपया से  विशाल भंडारा अटूट वितरित किया जायेगा !  सभा के वरिष्ठ एक सदस्य पंडित राम कृष्ण शर्मा ने बताया कि मुनि मंदिर की शान आन और सुव्यवस्थापक पंडित दीपराम जी बखूबी ब्रह्मस्वरूप गुरु मुनि महाराज द्वारा शुरू की गईं तमाम परम्पराओं का बखूबी निर्वहन करवाने में अग्रणी भूमिका बांधे हुए हैं ! पंडित दीपराम जी के मुताबिक श्री अतुल कृष्ण बरसाना जुगियाल पठानकोट और श्री श्री 108 स्वामी श्री पंचानन गिरी महराज तीड़ा [पंजाब] श्री भक्त गोविन्द लाल जी [पानीपत] अपने मुखर बिन्दों से श्री प्रभु के भजन, श्रीहरि कथा प्रसंग और कर्णप्रिय  भजन सहित अंतर्मन को अंतर्ध्यान कर देने वाले  धरमवत शब्द बखानी करेंगे !   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160256

+

Visitors