मुनि धर्मशाला में भागवत कथा में कल निकुंज रस भाव की होगी कथा
चंडीगढ़ ; 26 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा ;—- स्थानीय सेक्टर 23 डी में सहित महावीर मंदिर सभा की मुनि धर्मशाला में 49 वें मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री मद्भागवत कथा का तीन दिवसीय आयोजन आज शुरू हुआ ! भगवतकथा के आचार्य श्री अतुल कृष्ण शास्त्री वृन्दावन पठानकोट वाले 28 फरवरी तक भागवत आस्थावानों को कथा श्रवण करवाएंगे ! इस सब की जानकारी देते हुए मुनि मंदिर के पुजारी दीपचंद जी ने बताया कि भागवत कथा शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक 28 फरवरी तक जारी रहेगी ! और रोजाना कथा के बाद श्रद्धालुओं के लिए जलपान प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी ! इस श्रीगणेश के अवसर पर मुनि मंदिर सभा के प्रधान दलीप गुप्ता व् लाइफ मेंबर पंडित रामकृष्ण शर्मा और आहूजा दम्पति अनेकों गणमान्य सज्जन उपस्थित रहे ! शास्त्री अतुल कृष्ण शास्त्री जी ने कथा में सेवा भाव और नाम सेवा में अंतर् बताया और भावों की महानता की बखूबी बखान करते हुए कर्णप्रिय भजन भी सुनाये !नामचर्चा की सेवा करनी चाहिए बकौल कथा शास्त्री अतुल कृष्ण जी हम को नाम चर्चा का भागीदार बनना चाहिए और दूसरों को भी इस नाम चर्चा की गंगा में गोते लगवाना चाहिए !
चंडीगढ़ ; 26 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा ;—- स्थानीय सेक्टर 23 डी में सहित महावीर मंदिर सभा की मुनि धर्मशाला में 49 वें मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री मद्भागवत कथा का तीन दिवसीय आयोजन आज शुरू हुआ ! भगवतकथा के आचार्य श्री अतुल कृष्ण शास्त्री वृन्दावन पठानकोट वाले 28 फरवरी तक भागवत आस्थावानों को कथा श्रवण करवाएंगे ! इस सब की जानकारी देते हुए मुनि मंदिर के पुजारी दीपचंद जी ने बताया कि भागवत कथा शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक 28 फरवरी तक जारी रहेगी ! और रोजाना कथा के बाद श्रद्धालुओं के लिए जलपान प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी ! इस श्रीगणेश के अवसर पर मुनि मंदिर सभा के प्रधान दलीप गुप्ता व् लाइफ मेंबर पंडित रामकृष्ण शर्मा और आहूजा दम्पति अनेकों गणमान्य सज्जन उपस्थित रहे ! शास्त्री अतुल कृष्ण शास्त्री जी ने कथा में सेवा भाव और नाम सेवा में अंतर् बताया और भावों की महानता की बखूबी बखान करते हुए कर्णप्रिय भजन भी सुनाये !नामचर्चा की सेवा करनी चाहिए बकौल कथा शास्त्री अतुल कृष्ण जी हम को नाम चर्चा का भागीदार बनना चाहिए और दूसरों को भी इस नाम चर्चा की गंगा में गोते लगवाना चाहिए !