5 total views , 1 views today
तो कुछ क्षेत्रों में हेलमेट नहीं रहा अनिवार्य ;न्यूज वायरल
चंडीगढ़ ; 27 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा ;—-आज व्हाट्सअप ग्रुपों में सब से तेजी से और सब ग्रुप्स में दो ही खबरें दिन भर ज्यादा वायरल होती रही हैं ! पहली खबर तो बालीबुड अदाकारा श्रीदेवी का रहस्यमय महौल में दुखद मौत की तो दूसरी हेलमेट पहनने से संबंधित न्यूज़ ! सोशल साइटों पर तो इसको ब्रेकिंग न्यूज़ के नाते वायरल किया जा रहा है ! हालाँकि न्यूज़ का कम्प्लीट सिरपैर नजर नहीं आ रहा है ! वायरल न्यूज़ के मुताबिक ” अब सभी स्टेटस में अभी तक हेलमेट की जारी चैकिंग्स को कोर्ट ने ख़ारिज कर डाला है ! सागरकुमार जैन द्वारा दायर याचिका अनुसार महानगर पालिका के दायरे के भीतर हेलमेट पहनने की अनिवार्यता चालक पर भी नहीं होगी ! जिस मार्ग को राज्य मार्ग या हाइवे का दर्जा प्राप्त रहेगा वहां पर हेलमेट को पहनना खूब अनिवार्य रहेगा ! इसके बाद अगर कोई भी ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी वाहनचालक से हेलमेट न पहने होने की बाबत कोई जवाब तलबी तक नहीं कर सकता है ! दुपहिया चालक पुलिस अधिकारी या कर्मचारी को आदरपूर्वक विदित करवा सकता है कि वह महानगर पालिका व् नगरपालिका सहित पनहायत समिति शहर की हद में हैं ये वायरल न्यूज़ आमुक विपुल राजवंशी एडवोकेट के नाम से वायरल हो रही है ! उधर, वायरल न्यूज़ की बात इक शहर से दूसरे शहर में जंगल की आग कीतरह फ़ैल रही है और युवा खूब जोशीले बने हुए हैं और खूब हुटिंग्स करने में मशगूल हैं ! पर चंडीगढ़ में कानूनी प्रकोष्ठ से इस बाबत सम्पर्क किया जो बेकार रहा !
चंडीगढ़ ; 27 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा ;—-आज व्हाट्सअप ग्रुपों में सब से तेजी से और सब ग्रुप्स में दो ही खबरें दिन भर ज्यादा वायरल होती रही हैं ! पहली खबर तो बालीबुड अदाकारा श्रीदेवी का रहस्यमय महौल में दुखद मौत की तो दूसरी हेलमेट पहनने से संबंधित न्यूज़ ! सोशल साइटों पर तो इसको ब्रेकिंग न्यूज़ के नाते वायरल किया जा रहा है ! हालाँकि न्यूज़ का कम्प्लीट सिरपैर नजर नहीं आ रहा है ! वायरल न्यूज़ के मुताबिक ” अब सभी स्टेटस में अभी तक हेलमेट की जारी चैकिंग्स को कोर्ट ने ख़ारिज कर डाला है ! सागरकुमार जैन द्वारा दायर याचिका अनुसार महानगर पालिका के दायरे के भीतर हेलमेट पहनने की अनिवार्यता चालक पर भी नहीं होगी ! जिस मार्ग को राज्य मार्ग या हाइवे का दर्जा प्राप्त रहेगा वहां पर हेलमेट को पहनना खूब अनिवार्य रहेगा ! इसके बाद अगर कोई भी ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी वाहनचालक से हेलमेट न पहने होने की बाबत कोई जवाब तलबी तक नहीं कर सकता है ! दुपहिया चालक पुलिस अधिकारी या कर्मचारी को आदरपूर्वक विदित करवा सकता है कि वह महानगर पालिका व् नगरपालिका सहित पनहायत समिति शहर की हद में हैं ये वायरल न्यूज़ आमुक विपुल राजवंशी एडवोकेट के नाम से वायरल हो रही है ! उधर, वायरल न्यूज़ की बात इक शहर से दूसरे शहर में जंगल की आग कीतरह फ़ैल रही है और युवा खूब जोशीले बने हुए हैं और खूब हुटिंग्स करने में मशगूल हैं ! पर चंडीगढ़ में कानूनी प्रकोष्ठ से इस बाबत सम्पर्क किया जो बेकार रहा !