आर्मी जवान के गुम डाक्यूमेंट्स,मिलें तो लौटाएं, नकद इनाम पाएं

Loading

आर्मी जवान के गुम डाक्यूमेंट्स,मिलें तो लौटाएं, नकद इनाम पाएं   
चंडीगढ़ : 5 मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा ;—जान हथेली पर रख कर अपने बूढ़े मांबाप और छोटे छोटे को बाप के रहते उसके स्नेह भरे  महफूज रखने वाले जवानों की ऋण भी मातापिता के ऋण की भांति कभी चुकता नहीं  हो सकता है ! इस तीनों की कुर्बानियों का जिक्र छेड़ें तो सात जन्म का वक़्त भी काम पड़ेगा ! पर जब इन तीनों को हमारी जरूरत पड़ती है तो हम कभी भी इस कसौटी पर खरे नहीं उतरते हैं ! अब फिर जवान  गुरविंदर सिंह ने वतन के लोगों से हाथ जोड़ के विनती की है कि ना जाने  परिचय पहचान पत्र गुम हो गया है ! इस बाबत पीड़ित गुरविंदर सिंह ने अपने और घरवालों के भी सम्पर्क नंबर्स दिए हैं ताकि जिसको भी उनका इडेन्टिटी कार्ड और आर्मी मिले तो तुरंत दिए गए  सम्पर्क करें और आईकार्ड वापस करके नकद 5,000/- रूपये [पांच हजार] का इनाम हाथो हाथ ले जाये ! आई कार्ड जवान की मूल पहचान और रोजगार की गारंटी होती है ! ऐसे में अगर ये कार्ड किसी  देशवासी के हाथ लगता है तो लाख चाहने पर भी  उसके किसी काम नहीं आएगा ! और ग़र किसी देशद्रोही या देश के शत्रु के  हाथ लगेगा तो वह इससे अनेकों बुरे कार्यों को देश के अहित में  सकता है ! आर्मी के जवान गुरविंदर सिंह ने अपने सम्पर्क नंबर्स 9878446887/8054017296/8847694122 उपलब्ध करवाएं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158851

+

Visitors