हिंसंप ने जगाई हक की अलख, बिजली बिल हर महीने भेजने की मांग

Loading

हिंसंप ने जगाई हक की अलख, घरेलू बिजली बिल हर महीने भेजने की मांग 
चंडीगढ़ /मोहाली/पंचकूला : 06 मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा/करण शर्मा ;—– हिन्द संग्राम परिषद ने ट्राइसिटी के बिजली महकमों के आला अफसरों से पुरजोर मांग की है कि घरेलू बिजली बिल भी कमर्शियल बिलों की तर्ज पर हर महीने भेजकर उपभोक्ताओं की जेबों पर सरेआम डाके डालने अब सरकार और तंत्र सहित महकमा बंद करें ! हिन्द संग्राम परिषद के युवा महासचिव [नैशनल]  हरीश शर्मा मिंटू और मोहाली की चेयरमेन हिन्द संग्राम परिषद सहित पंचकूला के अलावा मनीमाजरा इकाई के किशोर वर्मा सब ने सांझे तौर पर डिमांड करते  हुए कहा कि सरकार सीधे सादे उपभोक्ताओं को शुरू से ही डोमेस्टिक बिल दो माह बाद भेजकर जबाब पर खूब डाके डालती है ! हर उपभोक्ता का कानूनी अधिकार है कि उसे डोमेस्टिक बिजली उपभोग का बिल हर माह ही हस्तगत हो और भरने के लिए पर्याप्त वक़्त सुविधा उपलब्ध करवाई जाये ! परिषद के सैंकड़ों पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने हैरत जताई है कि बिजली महकमा कमर्शियल बिल तो हर माह उपभोक्ताओंए तक पहुंचाता है ! फिर घरेलू उपभोक्ताओं में मामले में अमला कम होने की बहानेबाजी उपभोक्ताओं केअधिकार का सीधे 2 हनन है ! उक्त कानूनी पुख्ता और बुनियादी मांग को अब अन्य संस्थाओं का भी पुरजोर समर्थन मिलना शुरू होने से ये व्यापक स्तर पर जन अभियान का रूप ले कर अन्य लाखों उपभोक्ताओं केह्कों का संरक्षण करेगा जो जो इस प्रणाली के पीड़ित हैं ! चंडीगढ़ से गाँव सारंगपुर के वासी संजीव शर्मा सेक्टर 46 वासी शाम चरण सरोच सेक्टर 32 के वासी मंजीत शर्मा, महेश शर्मा और सेक्टर 42 पुलिस कलोनी के वासी सब इंस्पेक्टर तिलक जरयाल हवलदार अमरजीत सिंह सेक्टर 16 निवासी रूप सिंह ठाकुर अरुण कुमार शर्मा  सेक्टर 23 बी वासी अनोद  कुमार जगदीप सिंह जब्बल रमन कुमार,        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

151241

+

Visitors