बागी दो थर्टी को और फ्राई डे 11/5 को, करो खूब सारा एन्जॉय

Loading

बागी दो थर्टी को और फ्राई डे 11/5 को, करो खूब सारा एन्जॉय

चंडीगढ़ ; 28 मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा ;— एग्जाम्स की भागमभाग से कुछ क्लासों के स्टूडेंट्स को राहत मिल चुकी और बड़ी क्लासों के स्टूडेंट्स का बीजी रहने का दौर खूब जोरों पर है ! ऐसे में फुरसत के दो पल नसीब होना वाक्य ही जिंदगी में सोने पर सुहागा होना ही तो है ! तो फिर छोटी क्लासों  मस्ती के लिए रेडी  हो जाओ ! महावीर जयंती फिर गुड फ्राइडे और फिर भगवान हनुमान जी का अवतरित दिवस यानि की मौज मस्ती की बल्ले बल्ले ! इस शुक्रवार गुड फ्राइडे यानि शुक्रवार को जग्गू दादा बोले तो जैकी श्रॉफ के लख्ते जिगर और बालीबुड में एक्शन का नया हस्ताक्षर “टाइगर श्रॉफ” और चुलबुली हीरोइन दिशा पाटनी अभिनीत मूवी “बागी दो ” देखने का मजेदार मौका आ गया है ! 
             

   अक्षय कुमार को बॉलीबुड का रियल और रील एक्शन हीरो मानने वाले टाइगर श्रॉफ एक्शन किंग खुद को बड़े सितारों के आगे स्टूडेंट ही मानते हैं ! ये उनकी उदारता और कूल नेचर के सबल उदाहरण सबको खूब भाता है ! एक्शन के बेताज स्टार और इतनी नरमी भरा सादा व्यवहार सब को आकर्षित करने के लिए काफी है !

    बताते चलें टाइगर श्रॉफ अपने साथी कलाकारों खास करके यूनिट के तमाम और डुप्लिकेट्स के लिए उदारचित ख्यालात की खूब वकालत करते हैं ! उनके  बनते सम्मान और श्रम का  मूल्यांकन करवाने की बात प्रेस में बखूबी टाइगर श्रॉफ उठाने में सफल रहे हैं ! टाइगर दिशा की बागी दो शुक्रवार 30 मार्च को रिलीज होगी ! 
                       चीची यानि गोविंदा “आ गया हीरो”  के यूँ ही चले जाने के बाद फिर कमबैक करेंगे ! 11 मई को बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे और उनका साथ देंगे वरुण शर्मा  फ्राई डे में ! अभिषेक डोगरा द्वारा  निर्देशित कॉमेडी किंग गोविंदा के साथ इस मूवी में  वरुण शर्मा अपने फन से कॉमेडी का कैसा रंग जमाते हैं ये तो दर्शक ही बताएंगे !     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90502

+

Visitors