श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का श्रीगणेश 8 अप्रैल से

Loading

 श्री मदभगवत कथा सप्ताह का श्री गणेश अगामी 8 अप्रैल से

चंडीगढ़ ; 29 मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा ;—स्थानीय स्केटर 45 ऐ स्थित प्राचीन सुरजमुन्द शिव मंदिर में अगली आठ मार्च को श्री मद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन भव्य स्तर पर किया जायेगा ! उक्त संबंधी अधिक जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी ने बताया कि कथा का आयोजन सुरजमुन्द शिव मंदिर सुधार  कमेटी द्वारा किया जायेगा ! इस मार्फत कलश यात्रा का बड़े स्तर पर धूमधाम से आयोजन किया जायेगा ! और कथा प्रतिदिन दोपहर बाद तीन बजे से लेकर सांय सात बजे श्रवण की जाएगी ! समापन वाले दिन 15 मार्च को सवेरे हवन आदि धर्म कर्म सम्पन्न करने के बाद धर्म प्रवचन और फिर अटूट भंडारे का वितरण किया जायेगा ! मंदिर में महिला मंडलियां रोजाना संकीर्तन आदि यथावत जारी रखेंगी और मंदिर के कामकाज भी यथावत चलते रहेंगे ! श्री मद्भगवत कथा के बारे में  वृन्दावन वाले  सुमंत कृष्ण महाराज कथा और धर्म प्रवचन करेंगे ! कथा व्यास अपने गायन से कथा को नाना प्रकार के प्रसंगों से गुजारते हुए अविरल प्रवाह देने में कुशल हैं और कर्णप्रिय भजनों से उपदेश देने में अपना सानी  नहीं रखते हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159056

+

Visitors