सलामन के बाद अब चिकारा मांस के भक्षण के नौ आरोपियों को भी होगी ? सजा

Loading

बीजेपी के शासन में किन्नरों को भी नहीं बख्शा, पायल की दर्दनाक मौत

मध्य्प्रदेश [सीहोर] /चंडीगढ़ ; 2 अप्रैल ; आरके  विक्रमा ;—– समूचा देश भारतीय जनता पार्टी  बागडोर और मार्गदर्शन में नित नए मील के पत्थर स्थापित कर रहा है ! अब ये अलग बात है की ये मील के पत्थर नन्ही बच्चियों को हवस वासना का शिकार बनाते हुए कोमल नाजुक देहों को नोचने खरोंचने में गाड़े जा रहे हैं ! मध्य्प्रदेश यानि शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री के कुशल और सटीक नेतृत्व प्राप्त प्रान्त में हिंसा गुंडागर्दी लूटपाट बलात्कार रिश्वतखोरी अफसरों पर हमले मारपीट और कत्ल आम बात है ! कानून अपाहिज हुआ बैठा है तो वर्दी अपने दागदार होने का मातम मना रही है ! खबर होशंगाबाद से है कि सीहोर जिले के बुधनी के समीपवर्ती रेलवे स्टेशन पर कानून को पददलित करते हुए बदमाशों ने रेलगाड़ी में  गा कर नाच कर यानि सवारियों का मनोरंजन करने वाले हिजड़ों [किन्नरों ] को इतनी बेरहमी से प्रताड़ित किया की पायल नामक  की दर्दनाक मौत हो गई और उसकी सहेली शालू  मौत और जीवन के बीच झूल रही है ! बदमाश आये दिन उक्त  गैर कानूनी वसूली करते हैं ! ये बदमाश शाहिद व्  आयशा सहित विटट है ! जिनकी किन्नरों से वसूली को लेकर कहासुनी हुई तो बदमाशों ने दोनों किन्नरों को कुत्तों की तरह उठा कर ट्रेन से बाहर फेंक दिया ! पायल किन्नर की मौके पर मौत हुई तो शालू  अस्पताल में चिकित्साधीन है ! ये वारदात पुणे लखनऊ  एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल वार्ड में हुई ! दोनों किन्नर खंडवा के रहने वाले हैं ! खबर लिखे जाने तक आरोपी पकड़े नहीं गए हैं पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और शालू का उपचार करवाया जा रहा है ! बदमाशों की धरपकड़ जल्दी ही रिजल्ट देगी ! एमपी में मानवीय जीवन नर्क से बदतर हुआ पड़ा है ! ऐसे में शिवराज सिंह चौहान कैसे फिर से गद्दीनसीन होंगे ! जीआरपी पुलिस के अधिकारी रूचिवर्धन सिंह इंस्पेक्टर बदमाशों को दबोचने के लिए खूब छापेमारी जारी रखे हुए हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

91060

+

Visitors