सवेरे खुश करने आये इन्दर व् पवन ने खोली सरकारी प्रबंधों की पोल

Loading

सवेरे खुश करने आये इन्दर व् पवन ने खोली सरकारी प्रबंधों की पोल  

चंडीगढ़ ; 9 अप्रैल ; आरके शर्मा विक्रमा ;  अप्रैल माह की  शानदार और दिल को खुश करने वाली रूह को सुकून देती फुहारें लिए बरसात ने  गर्मी से नितांत राहत दिलवाई ! सुबह का मौसम इतना खुशगवार बना की हर कोई उम्र बीमारी लाचारी सब भूल कर छत और घर के आँगन या बगीची सहित सार्वजनिक पार्कों की सम्मत बढ़ता देखा गया ! सब ने धूल  भरी हवा से कहीं परे ताजी शीतल हवा के खुले अविस्तृत साम्राज्य में सांसें ली ! बुजुर्गों ने हम उम्रों के साथ पार्कों और घर आँगन की बगीचियों और वाटिकाओं में कसरत को भी अंजाम दिया और हल्के फुल्के हास्य व्यंग्य भरे किस्से सांझे करते हुए देश और समाज की ताजा हालात पर अपने विचार भी व्यक्त किये ! कइयों ने तो इसको इंद्र देवता को प्रकोपि कहा और गेंहू की फसल के लिए नुकसानदायी बोल कर कोसा ! भले ही बरसात की फुहारों ने जनमानस को गर्मी से राहत दिलवाई है पर असल में धरती पुत्र के लिए ये बरसात किसी अभिशाप से कम नहीं है ! गेंहू की पकी फसल वैशाखी से कटनी शुरू हो जाएगी, तो ऐसे में बरसात का कहर सब के लिए हानि ही देगा ! आज की तेज बारिश ने नगर  निगम  और 
चंडीगढ़ प्रशासन  बरसात से निपटने के उपायों की नंगी तस्वीर भी सब के सामने ला खड़ी कर दी ! चौक चौराहों और लाइट पॉइंट्स के क्षेत्रों में जल भराव ने तालाबों का नजारा पेश किया ! यातायात और राहगुजरों को बड़ी मुशिकलों से दो चार होना पड़ा  !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133714

+

Visitors