नगर वन का उद्घाटन करेंगे राज्यपाल बदनौर शनिचरवार को

Loading

नगर वन का उद्घाटन करेंगे राज्यपाल बदनौर शनिचरवार को 

चंडीगढ़ ; 20 अप्रैल ; आरके शर्मा विक्रमा / मोनिका शर्मा ;—- सोहनी सिटी  में हरियाली का और ज्यादा  इजाफा होने जा रहा है ! शहर के प्रशासक जोकि पंजाब प्रान्त के राज्य पाल भी हैं शनिवार को नगर वन [सिटी फारेस्ट] के साथसाथ ही ग्रीन चंडीगढ़ एक्शन प्लान  2018-19 का शानदार तरीके से उद्घाटन करेंगे ! 21 अप्रैल को आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में राज्यपाल वीपी सिंह बदनौरबतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे ! शहर का हस्ताक्षर सुखना झील के पिछवाड़े और हॉर्स राइडिंग क्लब के आगे नगर वन में उद्घाटन की रस्म मुकम्मल होगी !  चंडीगढ़ प्रशासन के अनेकों गणमान्य अधिकारी बुद्धिजीव और मीडिया  समाज सहित राजनीति के ओहदेदार भी शिरकत करेंगे ! शहर के लिए ये मील का पत्थर साबित होगा ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

150130

+

Visitors