सर्वकल्याणर्थ मेला पौणाहारी दा, सपना सम्पूर्ण संगत प्यारी दा

Loading

सर्वकल्याणर्थ मेला पौणाहारी दा,  सपना सम्पूर्ण संगत प्यारी दा 

पंचकूला ; 6 मई ; आरके शर्मा विक्रमा / एनके धीमान ;—स्थानीय सेक्टर 11 में बाबा बालक नाथ पौणाहारी दूधाधारी जी का पहला मेला  जी की संगत की सांझेदारी से सफलता और हर्षोल्लास के साथ समपन्न हुआ ! मेले में प्राचीन वाद्य  यंत्रों से बाबा  जी के गुणगान की प्रस्तुति ने सब का मन मंत्रमुग्ध किया !
 फिर मंच पर से बालीबुड गायक और संगीतकार देवकी आनंद ने बाबा पौणाहारी की भेंटों की फुहारें जो छेड़ीं तो सब को बस भक्तिरस में भिगो डाला ! मंत्रमुग्ध करती भेंटों ने बाबा जी के आस्थावानों को खड़े होकर झूमने के लिए खूब विवश किया ! 
       

 
 मुख्य मेला आयोजक और मार्गदर्शक धर्मप्रज्ञ पंडित रामकृष्ण जी शर्मा ने बताया कि पंचकूला में बाबा पौणाहारी का पहला मेला बड़े स्तर पर आयोजित किया गया ! जिसमे चंडीगढ़ के समीपवर्ती क्षेत्रों में स्थित बालक नाथ जी के मंदिरों के नमी गिरामी महंत संत सेवादार सिद्धपुरुष मंचासीन रहे !
   

बाबा बालक नाथ जी के नामित राकेश जगोता ने भंडारा सेवा तो अंजू हरीश शर्मा ने पीने के मीठे व् स्वच्छ जल की व्यवस्था सेवा को पूरा किया ! 

   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158977

+

Visitors