टिकेट्स फ्री की खबरों को नकारा जेट एयरवेज अधिकारी ने

Loading

टिकेट्स फ्री की खबरों को नकारा जेट एयरवेज अधिकारी ने 

चंडीगढ़ ; 24 मई ; आरके शर्मा विक्रमा ;—- सोशल साइट्स को ईजादतो सब के कल्याण और नवीनतम जानकारियों से लबरेज करना था पर  गलत उपयोग करते हुए  का बेडा गर्क कर डाला ! हर सच्ची खबर भी झूठी लगती है ! सबसे निंदनीय बात तो ये है कि उक्त साइटों पर अश्लीलता का तड़का भरपूर परोसा जा रहा है ! 
         युटुब का तो सबसे बुरा हाल है! आप अगर अच्छा गीत भजन शब्द कुछ भी सुन रहे हैं तो अगली पोस्ट पोर्न मूवी भी !  परिजनों के सामने सबक्ले सर शर्मसे झुक जाते हैं ! यूट्यूब अधिकारीयों को चाहिए कि साइट का सम्पूर्ण रूप से विषयगत वर्गीकरण ! करें ताकि यूजर्स अपने मनवांछित विषय की कैटेगरी में ही अप्रोच करें !
      आजकल अनापशनाप झूठी खबरें  रही हैं ! इन मेसे  एयरवेज की और से न्यूज़ फैलाई जा रही कि जेट एयरवेज अपनी 25 वीं सालगिरह मनाने के अवसर पर अपने शुभचिंतकों उपभोक्ताओं को दो दो टिकटें निशुल्क रूप से  है !  
      हर सोशल साइट पर इसका प्रसार प्रचार खूब जोरों से जारी है ! और जब लाखों उपभोक्ताओं अपने अपने अनिवार्य कार्यों को छोड़ कर  सोशल साइटों पर फ्री की दो टिकटें  मशगूल होने लगे तो सोशल साइटों के कंन्ट्रोलर्स ने अवगत करवाया कि अनैतिक और गैरकानूनी ढंग  जेट एयरवेज की बदनामी करके उसकी स्थापित  साख को बट्टा लगा रहे हैं !  ये सब किसके  इशारे पर हो रहा है पुलिस के खंगालने का मुद्दा बना  हुआ है !
      न्यूज लिखे के वक़्त तक जेट एयरवेज के  अनुसार खबर बिल्कुल निराधार है !  जेट एयरवेज की  लोकप्रियता किसी को फूटी आँख भी नहीं सुहा रही है सो आमुक ओछी हरकतें कर रहा है ! पर क्या जेट एयरवेज के अफसरों ने पुलिस को उक्त बड़ी से दूर रखा !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18380

+

Visitors