मोदी ने लिया सबक, गार्ड ऑफ़ ऑनर के बेहोश का पूछा कुशलक्षेम

Loading

 

  मोदी ने लिया सबक, गार्ड ऑफ़ ऑनर के बेहोश का पूछा कुशलक्षेम

चंडीगढ़ /नईदिल्ली ; 25 जून ;  आरके शर्मा विक्रमा /सुमन वैदवान ;—–  सही इंसान  कदम कदम पर उदाहरण रचते हैं ! ऐसा ही कुछ मोदी साहब भी करते रहते हैं ! सोशल  अरसा  पोस्ट ने वायरल होकर मोदी को खरी खरी सुनने को विवश  किया था ! मोदी साहब मंच पर सम्बोधन कर रहे थे,  सुरक्षा चक्र का एक जवान अचानक खड़े खड़े हिओ  हो गिरा था ! साथी जवान उसे उठा करके मंच  के पीछे ले गए ! पर पब्लिक ने देखा कि मोदी ने इस तरफ लेश मात्र भी ध्यान न देते हुए अपना  भाषण जारी रखा था ! उक्त घटना को लेकर देश भर में मोदी के रुष्ट व्यवहार की भर्तस्ना हुई थी ! मोदी जी ने अपने भाषण के आगे इक जवान की जिंदगी को कोई अहमियत नहीं दी थी ऐसा वो वायरल हुआ वीडियो दर्शा रहा था !  आज सोमवार को फिर वैसा   दृष्टिगोचर हुआ ! मोदी जी और राष्ट्रपति जी सहित   सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉर जब गार्ड ऑफ़ ऑनर ले रहे थे तब इक जवान अधिक गर्मी की ताव न झेलते हुए बेहोश होकर गिर पड़ा ! ये गार्ड ऑफ़ ऑनर राष्ट्रपति भवन  था ! जब गार्ड ऑफ़ ऑनर खत्म हो गया, ओट विदेशी खास मेहमान फॉर  जो कि  पहली मर्तबा भारत की यात्रा पर हैं परेड स्थल से चलेगये तो बाद मे प्रधानमंत्री मोदी जी ने खुद वहां जाकर बेहोश जवान का कुशलक्षेम पूछा और अपनी सेहत का भरपूर ख्याल रखने  की हिदायत भी दे  डाली ! जवान जोकि वायुसेना से था का हाल जानने के बाद हो मोदी अपने सरकारी आवास की सम्मत बढ़े !
            ये सब मोदी की इंसानियत और सब के प्रति समान मानवीय सोच का उदाहरण है !  अपनी पिछली कथित गलती से भी सबक लिया और विपक्ष  सहित आलोचकों का मुंह भी बंद करवाया ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90374

+

Visitors