भारत की 50 प्रतिशत महिलाएं एनिमिया और 22 प्रतिशत वयस्क महिलाएं मोटापे की समस्या से ग्रस्त : डॉ विभा ओजस

Loading

चंडीगढ़ ; 20 अगस्त ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——स्तानीय  चंडीगढ़ प्रेस क्लब में अलग ही नजारा था ,30 दिन पहले 118.9 किलोग्राम वाले तुषार मदान आज 101.2 किलोग्राम का टारगेट अचीव कर , बिग्गेस्ट वेट लूज़र का विनर बने । दरअसल मौका था डॉ विभा ओजस के कॉन्टेस्ट बिग्गेस्ट वेट लूज़र के  120 प्रतिभागियों में से पांच अधिकतम वेट लूज़र्स के साथ रूबरू होना ताकि उनको प्रेरनस्तोत्र मान हर कोई सही व सेफ ,हेल्थी  तरीके से अनावश्यक वजन घटाने का प्रयास कर सके । 15 जुलाई 2018 को कांटेस्ट के सीजन 2 में 120 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया , इन सब को डॉ विभा व उनकी टीम की देखरेख में  एकसरसाइज, योग ,पॉवर योग , एरोबिक्स, स्पा , डाइट प्लान कंटेस्टेंट के ब्लड ग्रुप के आधार पर 30 दिनों का फिटनेस प्लान बनाया गया व उनकी देखरेख में ही एक्सीक्यूट भी हुआ ।जब नतीजे सामने आए तो तुषार मदान ने बाजी मार ली , दूसरे स्थान पर रहीं चंचल 85.3 किलोग्राम से 69, तीसरे नंबर पर पूनम रहीं 105.7 से 90, चौथे स्थान पर रिदम 9.7 किलोग्राम कम कर,पांचवें स्थान पर राधिका ने 7.4 किलोग्राम कम कर लिया। 
डॉ विभा ने भारत की प्राचीन व विश्वसनीय चिकित्सा  पद्धति आयुर्वेद को ब्लड ग्रुप आधारित डाइट व एक्सरसाइज, योग व स्पा ट्रीटमेंट के मिलेजुले  फार्मूले के तहत हेल्दी व सेफ तरीके से अनावश्यक तरीके से वजन घटाने का फार्मूला तैयार किया है । उनका मानना है कि शरीर का अधिक वजन तरह तरह की बीमारियों को जन्म देता है जिसमें बल्ड प्रेशर , मधुमेह, कोरोनरी आर्टरी डिसीज़ जो कि आजकल असमय  मृत्यु का सबसे बड़ा कारण है , व महिलाओं में हार्मोनल इम्बैलेंस, पी सी ओ डी, सब अधिक वजन यानी कि दूषित लाइफस्टाइल के कारण हो रहे हैं । इन्ही कारणों से डॉ विभा ने ब्लड ग्रुप पर आधारित डाइट व एक्सरसाइज, पॉवरफुल योग का ऐसा संगम तैयार किया है जिसके तहत स्ट्रांग इच्छाशक्ति व अनुशासित रहकर कोई भी जल्द से जल्द अपनी हाइट के मुताबिक वजन घटा सकता है । इस मौके पर विभा ने बताया कि मैंने सिर्फ सभी थेरेपीज को मिलाकर एक स्टैण्डर्ड फॉर्मूला तैयार किया है जिसे कोई भी सीखकर ताउम्र अपना वजन नियंत्रित रख सकता है ।
51% भारतीय महिलाओं में खून की कमी, हर दूसरी महिला मोटापे की शिकार: रिपोर्ट
क: भारत में कुपोषण के साथ-साथ मोटापा भी गंभीर समस्या बन सामने उभर रहा है। एक वैश्विक रिपोर्ट के मुताबिक देश में एनीमिया और मोटापा तेजी से बढ़ रहा है। जो कि एक गंभीर समस्या है
51% भारतीय महिलाओं में खून की कमी, हर दूसरी महिला मोटापे की शिकार: रिपोर्ट भारत में कुपोषण के साथ-साथ मोटापा भी गंभीर समस्या बन सामने उभर रहा है। एक वैश्विक रिपोर्ट के मुताबिक देश में एनीमिया और मोटापा तेजी से बढ़ रहा है। जो कि एक गंभीर समस्या है। इस रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है कि विश्वभर में करीब 2 अरब लोग इस समस्याओं का सामना कर रहे है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत की आधी महिलाएं एनिमिया (खून की कमी) से जूझ रही हैं जबकि कम से कम 22 प्रतिशत वयस्क महिलाएं मोटापे की समस्या से ग्रस्त हैं।
‘वैश्विक पोषण रिपोर्ट 2017’ में भारत सहित 140 देशों में कुपोषण की स्थिति पर गौर किया गया। इसमें कहा गया कि इन देशों में कुपोषण के तीन महत्वपूर्ण रूप हैं जिनमें बच्चों में विकास की कमी, मां बनने की उम्र वाली महिलाओं में खून की कमी और अधिक वजन वाली वयस्क महिलाएं शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

99404

+

Visitors