दिगम्बर जैन मंदिर -27 में जैन मुनि श्रेष्ठ श्री नयन सागर जी महाराज की पावन उपस्थिति
चंडीगढ़ : 20 सितम्बर ; अल्फा न्यूज इंडिया /आरके शर्मा विक्रमा ;———स्थानीय सेक्टर 27 स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में जैन मुनि श्रेष्ठ श्री नयन सागर जी महाराज के पवित्र सानिघ्य में दशलक्षमण महापर्व का आज वीरवार को सातवां दिन था ! उक्त भव्यता से चल रहा महादशलक्षमन पर्व आयोजन जीवन को धन्य करने का मुख्य स्रोत्र बना !
इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए कैलाश जैन ने बताया कि आज महाराज श्री ने सातवें दिन “उत्तम तप दिवस” पर प्रकाश डाला। जैन धर्म के जुड़े आस्थावानों और अनुयायियों आदि को जैन मुनि जी ने उत्तम तप दिवस का लाभ फल समझाया ! मुनि श्रेठ बड़ी ही कोमल वाणी में धर्म प्रवचन करते हुए सब के जीवन को धन्य कर रहे थे ! मुनिवर के वचन सुनने वालों में जैन धर्म के अलावा समाज के अन्य दूसरे वर्गों से धर्म पिपासुओं की अच्छी खासी भीड़ खूब उत्साह और श्रद्धा भाव से उमड़ी !