अखर का प्रखर प्रहरी साहिर लुधियानवी तेरी कलम को सलाम
अखर का प्रखर प्रहरी साहिर लुधियानवी तेरी कलम को सलाम चंडीगढ़ ; 25 अक्टूबर ; आरके शर्मा विक्रमा;—– अक्षरों का मसीहा जब देखता ख़ुशी और कोई तसीहा तो उसका दिल रोटा है या हँसता है तो वह अपनी अनुभूति को अखरों केजरिये अभिव्यक्ति देता है ! ये अभिव्यक्ति देने की कला ही उनको अपने आसपास…