पंजाब में कोरोना संक्रमितों में 5 का इजाफा, अभी तक कुल 18 मौतें

Loading

चंडीगढ़:- 26 अप्रैल:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा:— दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से 02 लाख  से कहीं ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार हो चुका है। मौतों का तांडव अभी भी जारी है। जबकि इसी के बीच दुनिया भर के लिए खासकर देश के लिए खुशी की खबर है कि चंडीगढ़ पीजीआई ने कोरोनावायरस की वैक्सीन ढूंढ ली है। इसका जिन मरीजों पर वकायदा एक्सपेरिमेंट चल रहा था उनको 100 फ़ीसदी मुकम्मल आराम मिला है।।

कोविड-19 कंट्रोल बोर्ड पंजाब स्टेट के मेंबर राजीव गुप्ता पीसीएस ने आज 35वें दिन तक के बारे में कोरोना संबंधी ताजातरीन जानकारी शेयर करते हुए बताया कि विश्व भर में संक्रमितोंों की संख्या 29 लाख 35 हजार और भारत में 26,496 और पंजाब में 313 जोकि कल सिर्फ 308 थीं। उसी तरह दुनिया भर में कोरोनावायरस से पॉजिटिव संक्रमितों में ठीक होने वालों की संख्या 8,40,000इंडिया में 5,938 और पंजाब में 84 दर्ज की गई हैं। दुनिया भर में इस महामारी से मरने वालों की तादाद 2,04,000 और भारत में 825पंजाब में 18 और चंडीगढ़ में 02 दर्ज की गई हैं। राजीव गुप्ता ने यह भी बताया कि देश की तरह ही पंजाब स्टेट भी आर्थिक तंगी से बुरी तरह जूझ रही है। मार्कफेड ने संकट की घड़ी में ₹1,21लाख  की धनराशि  पंजाब सरकार रिलीफ़ फंड के सुपुर्द की है। मार्कफेड ने ट्राइसिटी और पंजाब में सूखा राशन जैसे कि चावल आटा चीनी तेल आदि आदि गली मोहल्लों में जाकर मुहैया करवाने का सराहनीय कार्य करते हुए अच्छी खासी आमदनी भी बटोरी है और मार्कफेड के प्रोडक्ट्स बेहतरीन अच्छी साफ-सुथरी गुणवत्ता लिए होते हैं। और इन पर बाजार के तुलना में डिस्काउंट भी दिया जाता है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158285

+

Visitors