चंडीगढ़/पंचकूला : 26 अप्रैल: -मोनिका शर्मा/आरके शर्मा विक्रमा:– – ट्राइसिटी प्रेस क्लब ने कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी के दौरान मीडियााकर्मियों को उनके कर्तव्य का पूरी निष्ठा से निर्वाह करने को लेकर पीपीई किट देने की सबसे पहले शुरुआत की। ट्राइसिटी प्रेस क्लब के चेयरमैन विक्रांत बाबा ने बताया कि मीडिया के कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा हेतु पीपीई किट हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने वितरित करके शुरुआत की । क्लब के अध्यक्ष डॉ स्वास्तिक शर्मा व संगठन सचिव हरदीप सिंह ने बताया कि लगभग 50 पीपीई किट जो फील्ड में इस वक्त मीडिया कर्मी कार्यरत हैं उनको उनके निवास स्थान पर जाकर वितरित की गईं हैं ।लॉकडाऊन का पालन पूरी तरह से करते हुए ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा ने कि ट्राइसिटी प्रेस क्लब ने सबसे पहले अपने कोरोना योद्धा मीडिया कर्मियों की सुरक्षा हेतु पीपीई किट बांट कर सराहनीय कार्य किया है । और प्रशंसा करते हुए कहा कि ट्राइसिटी प्रेस क्लब समय-समय पर मीडिया कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए अच्छे कार्य करते रहते हैं। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ स्वातिक शर्मा ने कहा कि जो मीडिया कर्मी फील्ड में कार्यरत हैं उनमें से कुछेक को तो पीपीई किट मौके पर दी गई जबकि अन्य को उनके स्थान पर जाकर दी गईं । क्लब के संगठन सचिव हरदीप सिंह व सर्व जीत सिंह ने कहा कि मौके पर चंद्रपाल राणा दैनिक सवेरा ,शिव कुमार वर्मा ट्राइसिटी न्यूजलाईन, अच्छेलाल हिमाचल दस्तक, मनोज शर्मा पोलखोल पोस्ट, राहुल अर्थ प्रकाश, हरदीप सिंह टीपीसी न्यूज़ , सर्वजीत सिंह हिंददर्शन हलचल को पीपीई किट वितरित की गईं। इनके अलावा विजेश शर्मा भारत 9चैनल, मोनिका शर्मा अल्फा न्यूज़ इंडिया, डॉ विनोद शर्मा चंडी भूमि , श्री कांत हिम प्रभा , राणा ओबराय राष्ट्रीय खोज, कुलवीर दीवान जी न्यूज़ , अजीत कौशल व अनील आज समाज, तारा एम एच 1, कुलवान सिंह बीबीसी, प्रदीप , सवरपाल स्टार न्यूज़ ,राजीव दिल्ली दूरदर्शन , विशाल ऐंगरीश न्यूज़24, विजय बराड़ न्यूज़18, यशपाल रावत टाइम्स नाउ, वैशाली चौधरी पीटीसी ,सुखविंदर सिंह अज दी आवाज को सुरक्षा हेतु पीपीई किट दी गई हैं । और आगे फिर भी फील्ड में कार्यरत मिडिया कर्मियों को शीघ्र ही और पीपीई किट्स वितरित की जाएंगी। इस अवसर पर ट्राइसिटी प्रेस क्लब ने भारत जगाओ कोरोना भगाओ एक नारा दिया।।