श्री विष्णु दमन उत्सव का दिन ही मोदी जी ने विशेष रुप से क्यों चुना

Loading

चंडीगढ़:- 5 अप्रैल:- आर के विक्रम शर्मा/ करण शर्मा:– देश में पूरी तरह से दुनिया में हाहाकार मचा देने वाला कोरोनावायरस महामारी का रूप ले रहा है। भारत में भी उसके विकराल जबड़े को मौत रूपी खून लग चुका है। लेकिन महामारी का दुर्भाग्य यह है कि भारत का मुख्यमंत्री सब धर्मों का आदर करने वाला और मूल रूप से वैदिक सनातनी धर्म परंपराओं का अनु पालक है प्रधानमंत्री मोदी ने अपने देशवासियों को महामारी से बचाने के लिए धर्म शास्त्रों का ही आश्रय लिया है पहले तालियों की गड़गड़ाहट  थालियों पर थाप और अब घर के प्रवेश द्वार पर खिड़कियों पर मुंडेर ऊपर तेल का मात्र एक दीवा जलाने का उद्देश्य 130 करोड़ भारतीयों को एक माला में पिरोने ही था। प्रधानमंत्री इस संवेदनशील मुद्दे को बहुत ही दूरदर्शिता से हल करने में जुटे हुए हैं आप सबके जेहन में एक सवाल मचा रहा है बवाल कि आखिर श्री विष्णु दमन उत्सव के अवसर पर ही रात्रि 9:00 बजे से सिर्फ 9 मिनट रात्रि 9:09 पर समाप्ति का यह प्रकाश महोत्सव क्या मायने रखता है आइए जानते हैं भारतीय ज्योतिष शास्त्र विद्या के आंकलन के माध्यम से आज के दिन का क्या महत्व है।‌ अब की बार है मोदी जी का 5 अप्रैल को 9 बजे, 9 मिनट तक दीपक वाला भाषण…

तारीख 5 ही क्यों चुनी❓

रविवार ही क्यों चुना❓

9 बजे का वक्त ही क्यों चुना❓

9 मिनट का समय ही क्यों चुना❓

जब पूरा लॉकडाउन ही है तो शनिवार, शुक्रवार या सोमवार कोई भी चुनते क्या फर्क पड़ता❓

जिनको #अंकशास्त्र की थोड़ी भी जानकारी होगी, उनको पता होगा कि #5_अंक_बुध का होता है.. यह #बीमारी_गले_फेफड़े में ही ज्यादा फैलती है, मुख गले फेफड़े का कारक भी बुध ही होता है..

रविवार सूर्य का होता है।
दीपक या प्रकाश भी सूर्य का ही प्रतीक है

9 अंक होता है मंगल.. #
रात या अंधकार होता है शनि का…
अब रविवार 5 अप्रैल को, जोकि पूर्णिमा के नजदीक है, मतलब चन्द्र भी मजबूत… सभी प्रकाश बंद करके, रात के 9 बजे, 9 मिनट तक टॉर्च दीपक फ़्लैश लाइट आदि से प्रकाश करना है।

चौघड़िया #अमृत रहेगी, होरा भी उस वक्त सूर्य का होगा…. शनि के काल में सूर्य को जगाने के प्रयास के तौर पर देखा जा सकता है.. 9-9 करके सूर्य के साथ मंगल को भी जागृत करने का प्रयास,
मतलब शनि राहु रूपी अंधकार (महामारी) को उसी के शासनकाल में में बुध सूर्य चन्द्र और मंगल मिलकर हराने का संकल्प लेंगे।

बुध इस संवत्स्वर 2077 के राजा व चन्द्र मंत्री हैं।
🌺🙏🌺🙏🌺साभार व्हाट्सएप यूजर से।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159052

+

Visitors