प्रकाश ऊर्जा से देशवासी देंगे कोरोनावायरस महामारी को प्राकृतिक मौत

Loading

चंडीगढ़:- 3 अप्रैल:– आरके विक्रमा शर्मा :— कहते हैं कि जब  दुख व विपत्ति में कोई ठौर नहीं मिलती, तो भगवान की शरण ही आखरी उम्मीद को सफल फल देती है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 125 करोड़ देशवासियों को कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाने के लिए भगवान की शरण में नतमस्तक होकर हर तरह के उपाय, प्राकृतिक सिद्धियां सब कुछ कर रहे हैं। देशवासी इसे भी गनीमत समझ रहे हैं कि यह महामारी शुक्र करो पिछली सरकार के शासनकाल में नहीं हुई वरना यह तो देश चंद दिनों में ही कब्रिस्तान और श्मशान का पहरेदार हो गया होता।। यह मोदी ही हैं जो देशवासियों को अपनी संतान से बढ़कर महफूज रखना चाहते हैं। पहले उन्होंने ध्वनि ऊर्जा पुंज का निर्माण किया था। और अब रविवार 9 अप्रैल ठीक 9:00 बजे सिर्फ 9 मिनट के लिए अपने घरों की रोशनी बिल्कुल बंद करके अपने मुख्य द्वारों पर बालकनी में खड़े होकर घी का दीपक जलाएं की पुरजोर अपील की है।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160172

+

Visitors