असहाय और लाचार लोगों को मदद पहुंचाएं खाना खिलाएं और उनका ध्यान रखें

Loading

चंडीगढ़ : 25 मार्च: अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:– सिटी ब्यूटीफुल इस वक्त संपूर्णतय कर्फ्यू की चपेट में है। इससे पहले लाक डाउन किया गया था। लेकिन कुछ मंदमति नागरिकों ने लॉक डाउन का खूब मजाक उड़ाया और इसी के चलते कोरोना वायरस का मकड़जाल ज्यादा प्रसार भी कर गया। अब पूरी तरह देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन है। चंडीगढ़ पंचकूला और पंजाब में कर्फ्यू है कर्फ्यू के दौरान सभी से इंसानियत के नाते अपील है कि बुजुर्ग बेसहारा और भूखे लोगों व भिखारियों तक कानून के दायरे में रहकर मदद करें। उनको खाना, दवाइयां दें ।शहर भर में इंसानियत के यहां वहां दीदार होना स्वभाविक है। लोग सार्वजनिक स्थलों, मार्केट शोरूम और बरामदों में पड़े लोगों को जैसे तैसे पीने का पानी, चाय, रिफ्रेशमेंट, दवाइयां व खाना पहुंचा रहे हैं ।। कई कई दिनों से लाक डाउन व  कर्फ्यू पर मुस्तैदी से रात-दिन जमे कानून के रक्षकों को भी पीने का पानी और चाय, जलपान आदि नागरिक देते देखे गए। और कई जगह वर्दी वाले अफसर और जवान भी भूख से लाचार लोगों को अपना खाना तक  खिलाते देखे गए।। इंसानियत और नैतिक मूल्यों के प्रहरी खाकी वर्दीधारी अपनी मिसाल आप हैं।

सार्जनिक पार्कों,  मार्केट और  दफ्तरों के बरामदों में मुस्तैद और वास्तव में असली चौकीदारी करते कुत्तों को भी लोग खाना, दूध ब्रेड आदि खिलाते देखे जा रहे हैं। मोहल्लों में भी रात को बेमिसाल ये वफादार चौकीदार अपनी ड्यूटी निभाते हैं, सो मोहल्ले वाले इन चौपायों का भी ध्यान रहे हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

175429

+

Visitors