हिमाचल एकता महासंघ जिला पंचकूला गठित

Loading

चंडीगढ़/ पंचकूला:- 22 मार्च:- आरके विक्रम शर्मा :— कोरोना वायरस की चपेट में समूची दुनिया के सिर्फ 10 देश ही बचे हैं विश्व भर में महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस में मौतों का तांडव नाचना आवाज गति से तेज कर रखा है। इसके खूनी पंजा से बचने के लिए नागरिक धर्म के तहत नॉक डाउन एक मजबूरी और बुनियादी जरूरत बनकर उभरा है लोगों को आगाह किया जा रहा है कि वह भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से दूर रहें। और हो सके तो परस्पर भी दूरी बनाकर ही समय व्यतीत करें। कोरोना  वायरस को लेकर बरती जाने वाली सावधानियां राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों घोषणाएं जनहित में जारी की जा रही हैं।। इन्हीं घोषणाओं की मजबूरी के चलते सामाजिक विषमता ना बने और आपसी तालमेल यदा-कदा बने रहे इसके लिए संगठन बनने भी जारी हैं।। हाल ही में जिला पंचकूला में इसी सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने  के लिए हिमाचल एकता महासंघ जिला पंचकूला का गठन किया गया है इस संबंधी मेरी विस्तृत जानकारी मुताबिक इसके फाउंडर चेयरमैन जाने-माने समाज सेवक धर्म प्रज्ञा पंडित आर के शर्मा जी और जिला प्रधान राकेश कुमार शर्मा, जिला वरिष्ठ उपप्रधान सुरेश व्यास, जिला उपप्रधान मोहन नकई और जिला महासचिव पत्रकार हरीश शर्मा सहित जिला सह सचिव सुरेश काका, जिला प्रेस सचिव पत्रकार अश्विनी शर्मा और जिला सह प्रेस सचिव बाई बाली, जिला प्रचार सचिव अश्विनी शर्मा बरवाला अपने महती और जिम्मेदाराना वह जवाबदेही लिए भूमिका निभाने के लिए सामाजिक पटल पर एकत्रित हुए हैं। जल्दी ही हिमाचल एकता महासंघ की अन्य इकाइयों के पदाधिकारियों के नामों की भी सूची घोषित की जाएंग । महासंघ किन बुनियादी जरूरतों के मद्देनजर रखकर गठित किया गया है और इसकी कार्यप्रणाली कार्यकारिणी के अनुसार किस प्रकार कार्यरत रहेगी के बारे में विस्तृत जानकारी निकट भविष्य में होने वाली सामूहिक बैठक में सांझी की जाएगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94431

+

Visitors