विक्रमी संवत वर्ष के अभिवादन समारोह की जल्दी तिथि करेंगे घोषित

Loading

चंडीगढ़/पंचकूला:: 18 मार्च  —  आगामी 22 मार्च 2020 को होने वाला विक्रम संवत 2077 समारोह को भारत देश में फैल रहे  करोना वायरस के कारण स्थगित करना पड़ा है।। जो कि ऑडिटोरियम सेक्टर 1 पंचकूला में में होना  सुनिश्चित था। इस आशय की जानकारी देते हुए विक्रम संवत 2077 आयोजन समिति के सदस्य ने   बताया कि हर वर्ष की भांति  हिंदू संस्कृति के मद्दे नजर विक्रम संवत 2077 मनायेंगे।।  ताकि पंचकुला सहित चंडीगढ़ वह मोहाली क्षेत्र के सभी आध्यात्मिक, पांथिक , समाजिक, तथा  जातीय , संगठनों से पारम्परिक  स्वेच्छिक सहयोग मिलता रहे। हमारा एक ही उद्देश्य है कि समस्त हिंदू समाज अपनी संस्कृति तथा अपने महापुरुषों  द्वारा स्थापित परंपराओं को स्मरण रखें।। उनका पालन करें और भारतीय नववर्ष विक्रमी संवत 2077 का आप स्वागत करें! इस दिन अपने घरों/ भवनों पर ॐ की पताका लगाएं| आपस में शुभकामनाएं दें ।हवन यज्ञ करें ,गौ माता को हरा चारा डालें, प्रातः काल सूर्य को जल देने, किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करें या जो आप अच्छा चाहे  किसी बुरी आदत को छोड़ने, मां बहनों को सम्मान करने का, यातायात नियमों के पालन करने, सदाचारी रहने ,सत्य और मधुर भाषा इत्यादि का संकल्प जरूर लें।।  पंडित रामकृष्ण शर्मा जी ने कहा कि आज भारतवर्ष में कोरोना वायरस  फैल रहा है। और भारत सरकार का साथ दें। और भारत सरकार ने भी दिशा निर्देश दिए हैं, कि ज्यादा संख्या में कहीं भी कोई इकट्ठे ना हो इसलिए इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।। हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के सचिव पृथी सिंह ने कहा कि देशी बर्ष के अभिवादन कार्यक्रम स्थगित किया गया है नाके पूरी तरह से कैंसिल किया गया जल्दी ही इसके आयोजन को कोरोना वायरस की आंधी के थमते ही हरी झंडी दे दी जाएगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132031

+

Visitors