मोहाली : 22 फरवरी: आर के विक्रम शर्मा : जिला मोहाली के फेज सात में स्थित सनातन धर्म मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव संध्या का उत्साह पूर्वक धूमधाम से आयोजन किया जाएगा।। उक्त जानकारी आयोजक गण में शामिल श्रीमती सुमन ने बताया कि सनातन धर्म मंदिर फेज 7 मोहाली में 1 मार्च को महाशिवरात्रि को समर्पित शिव संध्या का 5:00 बजे सांझ से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक भव्य आयोजन किया जाएगा।। महा आरती के बाद भगवान शंकर का अटूट भंडारा भी वितरित किया जाएगा।। सभी शिव भक्तों को खुले दिल से खुला निमंत्रण है।