गाजियाबाद :26 सितंबर : मधुर शर्मा/अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:—एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने जाँच के बाद किया लिंक रोड थाने की थानाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह चौहान को सस्पेंड।, चौहान ने एटीएम चोरो से बरामद किये थे 60 लाख रूपये लेकिन चौहान ने 50 लाख रुपयों से भरा बैग एक प्राइवेट कार में खुद रख दिया ये सब वहाँ लगे सीसीटीवी में कैद होता रहा , जब चोरो से पूछताछ की गयी तो उन्होंने 60 लाख बरामद होने की जानकारी दी लेकिन चौहान ने बरामद दिखाए केवल 10 लाख रूपये इसपर एसएसपी ने इस करप्शन की जाँच शुरू कराई जाँच में सब घोटाला सीसीटीवी फुटेज ने खोल दिया तब श्री सिंह ने लक्ष्मी चौहान को सस्पेंड किया और अब मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्यवाही होगी।
एटीएम चोरों के पास से बरामद रकम में से बहुत मोटे रुपए गायब करने का आरोप लगा लक्ष्मी सिंह के ऊपर।
जिस जगह से रुपए बरामद किए गए वहां पर एक सीसीटीवी फुटेज सेम इस घटना का खुलासा हुआ।
सरकारी गाड़ी में से लक्ष्मी सिंह ने रुपयों का बैग निकाल कर एक प्राइवेट i20 गाड़ी के अंदर रख दिया।
चोरों से पुलिस ने करीब साठ लाख रुपए बरामद किए थे।
बाकी रकम जब नहीं मिली तब एसएसपी सुधीर सिंह को हुआ महिला एसएचओ लक्ष्मी सिंह पर शक।
जांच के दौरान आरोप सही निकले।