नोएडा : 22 सितंबर : मधुर शर्मा अलफा न्यूज इंडिया डेस्क:— नोएडा नया मोटर व्हीकल एक्ट-2019 के लागू हो जाने के बाद से अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच नोएडा में एक बस का पांच सौ रुपए का चालान कटा है वो भी चालक के हेलमेट न पहनने के कारण।
दरअसल, सेक्टर-12 में रहने वाले निरंकार सिंह की बस (यूपी 16 एफटी 7236) का 11 सितम्बर को चालान कटा, जिसमें चालान काटने का कारण हेलमेट नहीं पहनना बताया गया था। तब से निरंकार सिंह परेशान घूम रहे हैं। सीओ ट्रैफिक सतीश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है, जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
निरंकार सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग के ऐसे काम करने के तरीके से सवाल खड़े होते हैं और लोगों को प्रतिदिन जारी होने वाले अन्य सैकड़ों चालान की प्रामाणिकता को लेकर भी संदेह पैदा होता है। उन्होंने कहा, ”मैं संबंधित अधिकारियों के समक्ष मामला रखूंगा और अगर जरूरत पड़ी तो अदालत जाऊंगा।