मुम्बई : 16 जुलाई : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :—मुंबई के डोंगरी में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत ढह गई. इमारत के मलबे में करीब 30-40 लोगों के दबे होने की आशंका है. अब तक 12 लोगों के शव निकाले गए हैं और पांच लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है.
मलबे में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश जारी है. मौके पर एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और ऐंबुलेंस मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि इमारत गिरने से इसमें रह रहे तमाम लोग नीचे दब गए.
*जर्जर थी इमारत*
डोंगरी इलाके में केसरबाई नाम की यह चार मंजिला इमारत लगभग सौ साल पुरानी थी. इस चार मंजिला इमारत के नीचे दुकानें बनी थीं, जबकि इसकी ऊपरी मंजिलों पर परिवार रह रहे थे.
जानकारी के मुताबिक इमारत का आधा हिस्सा जर्जर था, जिसके गिरने की आशंका पहले से ही थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
साभार /mntnews