- नई दिल्ली: 11 जून : आरके शर्मा विक्रमा प्रस्तोता :—आजकल मासूम बच्चियों से दरिंदगी की जो खबरें सामने आ रही हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि जैसे अब इंसान में इंसनियत बची ही नहीं है वह हैवान बन चुका है|ताजा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है| यहां के सिहोरा इलाके में एक 4 साल की मासूम के साथ उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म की घिनौनी घटना को अंजाम दिया|हालांकि दुष्कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लिया है और मामले की जांच में जुट गई है|
पुलिस के अनुसार सिहोरा इलाके के बरही गांव में 4 साल की मासूम बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी| इस दौरान पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसे अपने साथ ले गया और इस घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला| वहीँ जब इस कांड से पर्दा उठा ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया| साभार (अर्थ प्रकाश)