चण्डीगढ़ 03 मई ;—लोकसभा चुनावों में वार्ड नं. 9 के मंडल अध्यक्ष संजीव ग्रोवर के नेतृत्व में
भाजपा अकाली प्रत्याक्षी किरण खेर के चुनाव प्रचार मुहिम को प्रोत्साहित करने की दिशा में पार्टी के
मीडिया ईचार्ज और वार्ड नं. 9 के चुनाव इंजार्च रविन्द्र पठानिया ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सैक्टर
40 में घर घर जा कर लोगों से सम्पर्क साधा और उन्हें किरण खेर के समर्थन में वोट देने का आहवान
किया। उनके साथ पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर श्यामा नेगी, जिला नं. 2 के पदाधिकारी कुलमीत सिंह सोढी,
मंडल महामंत्री सोम प्रकाश, नीना जोशी, महाजन, उत्तराखंड प्रकोष्ठ सह-संयोजक गोपाल बैंजवाल, युवा
मोर्चा जिला महामंत्री आशीष चौधरी, रवि रावत, एम एस रावत, जगदेव सिंह, गुरचरण, चैरी आदि
कार्यकर्ता ने इसमें भाग लिया।
इस अवसर पर बोलते हुये पठानिया ने कहा कि देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है। देश के
विकास में मोदी सरकार ने जो काम किये हैं वह किसी ओर अन्य शासन ने नहीं किये हैं। उन्होंनें कहा की किरण
खेर के कार्यकाल चंडीगढ़ ने अपना विकास देखा है जो पहले कभी नहीं देखा गया है । उनका कार्यकाल चंडीगढ़ के
लिये खुशहाली का प्रतीक रहा है। उन्होंने सैक्टर 40 के वासियों को भाजपा अकाली प्रत्याशी किरण खेर को समर्थन
देने की अपील की।[ap]