धरती पर बलिदानी गुरु गोविंद सिंह जी और मोती लाल मेहरा के परिवारों को कृतज्ञ मानवता का कोटिश नमन

Loading

चंडीगढ़ 26 दिसंबर 25 आर विक्रम शर्मा रक्षा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा अश्विनी शर्मा भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में दिसंबर मास का अंतिम सप्ताह यह कहिए अंतिम 10 दिन मानवता के लिए शौक के दिन है सिख पंथ के रचयिता गुरु गोविंद सिंह ने मानवता के लिए पंथ के लिए अपने पिता गुरु तेग बहादुर जी और फिर अपने चार साहबजादे बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी की और फिर अंत में अपनी कुर्बानी दी थी।। मुगलों से लोहा लेते हुए दिसंबर की 20 तारीख पौष मास में उन्होंने आनंदपुर साहब का किला अपने परिवार सहित छोड़ दिया था लेकिन सरसा नदी तक पहुंचते पहुंचते परिवार बढ़ गया था माता गुजरी बच्चों को लेकर अलग हो गई और गुरु गोविंद सिंह अलग रास्ते पड़ गए और कई दिनों तक जंगलों में इधर-उधर भटकते रहे। और मुगल उनका पीछा करते रहे। अंत में दो बड़े साहबजादे चमकौर गढ़ी में और दो छोटे साहबजादे सरहिंद की दीवारों में शहीद हुए थे। और माता गुजरी ने भी सरहिंद में ही तड़प तड़प कर प्राण त्याग दिए थे। इन बच्चों को और माता गुजरी कौर को ठंडे बुर्ज में 3 दिन मोतीलाल मेहरा ने गर्म दूध की मुगलों से छुपकर सेवा की थी।। इसके बदले में गुस्सैल काफिर जेहादियों ने उसके 7 साल के बच्चे को धरम पत्नी को और उनकी 80 वर्षीया माता को और अंत में मोतीलाल मेहरा को कोल्हू में पेर दिया गया था। इतिहास गवाह है इस परिवार की सिख पंथ व मानवता के लिए यह कुर्बानी अद्भुत और लसानी है। जैसे गुरु गोविंद सिंह जी का वैसे ही मोतीलाल मेहरा का पूरा बीज नाश यानी वंश नाश मुगलों ने निर्ममता पूर्वक खत्म कर दिया था।। गुरु गोविंद सिंह जी ने तत्कालिनिक परिवेश को संबोधित हुए कहा था कि इस्लामी मुसलमान यानी काफिरों जिहादियों पर कभी भी कभी भी कभी भी विश्वास मत करना यह कौम दुनिया की धरती पर सबसे जालिम निर्दय बे रहम कौम है।। यह वचन गुरु गोविंद सिंह जी ने किए थे।। इन बलिदानों का कोई भी सानी नहीं है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

599881

+

Visitors