![]()

चंडीगढ़ मुंबई 7 नवंबर 25 रक्षत शर्मा अनिल शारदा अरुण कौशिक प्रस्तुति— बालीवुड अभिनेता संजय खान की पत्नी और अभिनेता ज़ायद खान की मां ज़रीन खान का शुक्रवार को निधन हो गया।बॉलीवुड के नामचीन एक्टर संजय खान की पत्नी, जायद खान और सुजैन खान की मां जरीन कतरक अब नहीं रहीं। बीती रात एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित के निधन के बाद आज शुक्रवार को इस दुखद खबर ने एक बार फिर सबको गहरा धक्का दिया है। अब शुक्रवार शाम जरीन खान का अंतिम संस्कार किया गया, जो हिन्दू रीति-रिवाज से किया गया है। वहीं जायद खान के गले में जनेऊ दिखा और वो आखिरी समय के रीति-रिवाज को फॉलो करते दिख रहे हैं।बताया जाता है कि संजय खान की पत्नी का संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया है। जायद खान एक वीडियो में अंतिम संस्कार के रिचुअल्स के लिए जाते दिख रहे हैं, जिसमें उनके गले में जनेऊ भी नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर दिखे इस वीडियो पर तमाम लोगों ने पूछा है कि क्या ये संस्कार हिंदू रीति से हो रहा है?बता दें कि अपनी पूर्व सास के अंतिम संस्कार पर ऋतिक रोशन भी पहुंचे। इसके अलावा उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जया बच्चन, काजोल, बॉबी देओल, अली गोनी, रोनित रॉय, पूनम ढिल्लों और सोनल चौहान भी पहुंचीं…lll चित्र साभार।।।।।।

