जे एन सी किक बॉक्सिंग में सुखमनदीप चौहान ने पंजाब की झोली में डाला गोल्ड

Loading

चंडीगढ़ मोहाली 30 सितंबर 2025 रक्षत शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत—- दुनिया-भर में भारत और भारत में विशेष कर पंजाब में जांबाज बहादुरों उम्दा खिलाड़ियों और विविध के क्षेत्र में कलाकारों कारीगरों अविष्कारकों डॉक्टर इंजीनियर एजुकेशनिस्ट आदि की भरमार है। बस एक अहम जरूरत है इनको तलाशने की और फिर तराशने की। कुंदन तपकर सोना बनकर निकलता है। यह बात शत प्रतिशत पक्की है। और इस पर मोहर लगाई है जिला पटियाला के मूलवासी राजेंद्र सिंह चौहान और बीबी मनप्रीत कौर के बेटे सुखमनदीप सिंह चौहान ने। सुखमणदीप सिंह ने वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के बैनर तले खेलते हुए 94 किलोग्राम वेट कैटेटिगरी में हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध खेलते हुए सिल्वर मेडल जीता। दूसरी फाइट सुखमणदीप सिंह चौहान ने गोल्ड मेडल के लिए खेलते हुए जम्मू कश्मीर के अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को शिकस्त दी। उक्त किक बॉक्सिंग जूनियर नेशनल चैंपियनशिप हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई। पांच-दिवसीय यह नेशनल चैंपियनशिप जूनियर वर्ग के लिए 22 से 26 सितंबर तक खेली गई। सुखमणदीप सिंह चौहान को अल्फा न्यूज़ इंडिया ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है। लंबी-चौड़ी सुडोल कद काठी के धनी किक बॉक्सिंग के खिलाड़ी सुखमनदीप सिंह चौहान एशियाई टीम की ओर से खेलते हुए भारत और पंजाब की शोभा बढ़ाएंगे। मजेदार बात यह है कि सुखमनदीप सिंह चौहान जब अपने जिला पटियाला स्थित गांव पधारे तो पूरे गांव के साथ आसपास के कई गांव के लोगों ने स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछा दिए। गांव वासियों ने उनके गले में फूल मलाई डालकर भव्य स्वागत किया और गांव के बुजुर्गों ने साइन लगाकर उसे आशीर्वाद दिए। युवाओं से कंधों पर बिठाकर गांव की गलियों में घुमाया ताकि युवा समाज यह सब देखकर प्रोत्साहित होकर खेलों को अपना जीवन आधार बनाएं और नशों का त्याग करें या सदा दूरी ही बनाए रखें।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526521

+

Visitors